rajasthanone Logo
Jaat Movie Trailer: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसका ट्रेलर पिंक सिटी जयपुर में रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरा अपडेट।

Jaat Trailer Release Date And Place: राजस्थान के सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल ग़दर मचाने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। जी हां सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च करने जयपुर करने पहुंचाएंगे। जाट एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका पोस्टर और टीज़र आने के बाद लोगों में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ था। जिसके बाद अब मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च के लिए जयपुर को चुना है।

कब और कहां होगा जाट का ट्रेलर लॉन्च?
आपको बता दें एक्शन ड्रामा फिल्म जाट का ट्रेलर 22 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। जाट के मेकर्स और टीम जयपुर आएगी और यहां के विद्याधर नगर स्टेडियम में ग्रैंड इवेंट के दौरान ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस इवेंट का समय शाम 5 बजे होगा, जहां फैंस बड़ी संख्या में पहुंचगें।

सोशल मीडिया मे किया गया अनाउंसमेंट
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इसका अनाउंसमेंट किया। इस पोस्ट के साथ एक नया पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें एक्टर सनी देओल एक हाथ में ठंडी ड्रिंक और दूसरे हाथ से दुश्मनों का काम तमाम करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा गया –
“ऐसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा होगा! #JaatTrailer 22 मार्च को रिलीज होगा। ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट – विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर, शाम 5 बजे से होगा। फिल्म वर्ल्डवाइड 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी।”

और पढ़ें...अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025: नीता अंबानी ने बताया अपने फिटनेस का राज, जानें कैसे रखती हैं अपने स्वास्थ्य का ध्यान

फिल्म जाट के बारे में जान लीजिए
बता दें गदर 2 के बाद सनी देओल के फैंस उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म होने जा रहा है। उनकी अपकमिंग फिल्म जाट को 10 अप्रैल के दिन थियेटर में रिलीज़ किया जाएगा। इसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा खलनायक के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स व पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है।

5379487