rajasthanone Logo
Theater festival: इस साल राजस्थान के बीकानेर में कला प्रेमियों के लिए थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में आयोजत किया जाएगा।

Theater festival: आईफा 2025 के बाद एक बार फिर राजस्थान के बीकानेर में कला प्रेमियों के लिए थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश विदेश के कई प्रसिद्ध रंगमंच पर विभिन्न किरदार अपने अभियन से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 

8 से 12 मार्च तक आयोजित होगा कार्यक्रम 
आयोजन समिति के हंसराज डागा ने जानकारी दी कि बीकानेर में 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएंगा। इसे जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम के तत्वावधान में यह फेस्टिवल आयोजित किया जाना है। 

जम्मू के कलाकार लक्की गुप्ता होगें शामिल 
बीकानेर में आयोजित होने वाले थिएटर फेस्टिवल इस साल कई मायनों से खास होने वाला है। जम्मू के रहने वाले नाटक कलाकार लक्की गुप्ता अपने एकल नाटक ‘मां मुझे टैगोर बना दो’ पर कई स्कूलों में मंचन करेंगे और विद्यार्थियों को थिएटर की महत्ता से परिचित करवाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Turban Artist Of Jodhpur: जोधपुर के शाही पगड़ी और साफा आर्टिस्ट का जलवा, बॉलीवुड फिल्म छावा में बिखेरा अपना हुनर

कौन है लक्की गुप्ता?
लक्की गुप्ता पिछले 15 साल से देश भर के स्कूलों में जाकर बच्चों को थिएटर के बारें में जानकारी दे रहे है। उन्होंने अब तक देश के 27 राज्यों, एक हजार से ज्यादा शहरों व कस्बों की 6 लाख किलोमीटर की एकल यात्रा की है। साथ ही वे 1 हजार 636 मंचन भी कर चुके हैं। यह दुनिया के रंगमंच के इतिहास में किसी अभिनेता की ओर से की गई सबसे अनोखी व अद्भुत यात्रा है। उनके द्वारा पेश किए गए नाटक को अब तक 50 लाख से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल चुका है। 

दर्शकों के लिए लगाई जाएंगी बुक स्टॉल 
रंगकर्मी सुनील जोशी ने जानकारी दी कि फेस्टिवल के दौरान बुक स्टॉल भी लगाई जाएंगी। जिसमें साहित्यिक और रंगकर्म से जुड़ी बेहतरीन पुस्तकें और चित्र प्रदर्शनी होगीं। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन को लेकर कई समितियों का गठन किया गया है, जिससे कार्यक्रम को सही तरीके से आयोजित किया जा सके।

5379487