rajasthanone Logo
Udaipur Famous Food: राजस्थानी व्यंजन सभी को बेहद पसंद आते हैं। राजस्थान घूमने के साथ-साथ कुछ ऐसे स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन है जिनका आप आनंद ले सकते हैं।

Udaipur Famous Food: राजस्थान का सबसे सुंदर शहर उदयपुर दुनिया भर में झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर पुरानी हवेलियां, राजमहल, किले लोगों का दिल जीत लेते हैं। उदयपुर के शाही महल लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ उदयपुर के व्यंजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यदि आप इन स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लेना चाहते हैं, तो हम कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिससे आपका ट्रिप और भी ज्यादा खास हो जाएगा। 

सबका पसंदीदा पोहा 

उदयपुर का पोहा सभी का पसंदीदा स्नेक्स बन गया है। सुबह के नाश्ते में चाय के साथ यदि आप पोहा खाना पसंद करते हैं, तो इससे आपका दिन बन जाएगा। उदयपुर की सुबह की शुरुआत नाश्ते में पोहे के साथ होती है। सुबह के समय उदयपुर की गलियों में पोहे की खुशबू लोगों के मुंह में पानी ला देती है। 

अंडा भुर्जी का लें स्वाद 

नॉनवेज खाने वाले लोगों को उदयपुर का अंडा भुर्जी काफी पसंद आने वाला है। उदयपुर में एक जगह ऐसी है, जहां पर लोग अंडा भुर्जी खाना पसंद करते हैं। बता दें कि यहां पर कई ऐसी स्ट्रीट शॉप है जहां पर अंडा भुर्जी के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी होती है। उदयपुर में चेतन सिनेमा के पास एग करी स्टैंड पर अंडा भुर्जी काफी स्वादिष्ट लगती है। 

स्वाद बढ़ा देंगी कचौड़ियां 

उदयपुर की कचौड़ियां सिर्फ एक ही जगह पर फेमस नहीं है, बल्कि है दुनिया भर में पसंद की जाती है। उदयपुर की कचौड़ियां सुबह के नाश्ते का एक अच्छा स्नेक्स बन चुकी है। कचौड़ियां में सिर्फ दाल कचोड़ी ही नहीं, बल्कि प्याज कचोड़ी और मावा कचोड़ी भी सबसे ज्यादा फेमस है। यदि आप उदयपुर में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कचोड़ियों का स्वाद लेना ना भूलें। 

पानीपूरी 

उदयपुर के स्ट्रीट फूड की लिस्ट में पानीपूरी सबसे ऊपर मानी जाती है। पानी पुरी को कुछ लोग गोलगप्पे के नाम से जानते हैं। लेकिन उदयपुर में आलू और छोले मसाले के साथ पानीपूरी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। खट्टी और मीठे पानी के साथ पानीपूरी काफी स्वादिष्ट लगती है। यदि आप उदयपुर घूमते हैं तो एक बार जरूर पानीपूरी का स्वाद चखें।

5379487