Sarika tiger reserve: राजस्थान के वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से सरिस्का टाइगर रिजर्व में चौकियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही पानी और बिजली के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगें। योजना के तहत टाइगर रिजर्व की चारों तरफ दीवार का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा सोलर पैनल आदि भी स्थापित किए जाएगें। भजनलाल सरकार ने सरिस्का टाइगर रिजर्व में चौकियों निर्माण के लिए 15 करोड़ रूपए को मंजूरी दी है।
सरकार का मास्टर प्लान
सरिस्का टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा और स्टाफ व पर्यटकों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था के लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है। 15 करोड़ की लागत से चौकियों का निर्माण होगा और पर्यटकों के बैठने के लिए बाहर शेड और गर्मियों में जीवों को पानी के संकट से बचाने के लिए कृत्रिम तालाब का भी निर्माण किया जाएगा। सरकारी आवासों की मरम्मत भी इस बजट के माध्यम से की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान शिक्षा मंत्री का ऐलान: बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर री-टोटलिंग के साथ-साथ अब हो सकेंगी कॉपी की पुन:जांच
वन्यजीवों के लिए बनाएं जाएंगे कृत्रिम तालाब
गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में वन्यजीवों को पानी के संकट से गुजरना पड़ता है। ऐसे में सरिस्का में कृत्रिम तालाबों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएंगी, ताकि इस पानी की कमी के कारण किसी जीव की मृत्यु ना हो। सरकार ने सरिस्का में कृत्रिम तालाबों की संख्या को बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
दरअसल जिन स्थानों पर बाघों की संख्या ज्यादा हैं। अन्य वन्य जीव तालाब तक पानी के लिए आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में अब उन जीवों के लिए अलग से तालाब की व्यवस्था की जा रही है। प्राकृतिक तालाब काफी कम है, जो बारिश में ही लबालब रहते हैं।
बिजली और पानी के किए जाएंगे बंदोबस्त- डीएफओ
डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि सरिस्का में मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही नाका चौकी भवन निर्माण से लेकर बिजली, पानी के बंदोबस्त भी किए जाएंगे।