rajasthanone Logo
Jaipur Housing scheme: विकास प्राधिकरण की अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज वेलेंटाइन डे के दिन दोपहर 2 बजे खुलने वाली है। इसे योजना से प्रदेश की जनता को बहुत फायदा होने वाला है।

aipur Housing scheme: आज राजस्थान के लोगों को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से वेलेंटाइन डे पर तोहफा दिया गया है। 14 फरवरी यानी आज ही के दिन अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकलेगी। यह लॉटरी आज 2 बजे नागरिक सेवा केंद्र में निकाली जाएगी। लॉटरी को लाइव देखने के लिए जेडीए के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

योजना में कितना होगा भूखंड

आनंदी (विकास आयुक्त, जयपुर) बताती हैं कि यह अटल विहार आवासीय योजना जविप्रा के द्वारा जोन 12 की कालवाड़ रोड के चक्र पीथावास (नारी) का बास में विकसित की गई। इस योजना के अंतर्गत कुल 284 भूखंड होंगे। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए 18 दिसंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया था। 

अटल विहार आवासीय योजना में 45 वर्गमीटर के भूखंडों की संख्या 43 होगी, 46 से 75 वर्गमीटर के भूखंडों की संख्या 99 होगी, 76 से 120 वर्गमीटर के भूखंडों की संख्या 11 होगी, 121 से 220 वर्गमीटर के भूखंडों की संख्या 96 होगी और 220  वर्गमीटर से ज्यादा के भूखंडों की संख्या 35 होगी। 

लाइव देखने के लिए फेसबुक और यूट्यूब चैनल देखें

इस योजना के अंतर्गत आरक्षित दर रुपए 14,000 वर्गमीटर होगी और पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 होगा। साथ ही इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे नागरिक सेवा केंद्र परिसर में निकाली जाएगी। पूरे कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए जेडीए के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

अगर आपने भी योजना में आवेदन किया है तो, आपको भी लाइव प्रसारण के समय उपस्थित रहना चाहिए। इसके अलावा आवेदक जेडीए के गेट नंबर 3, जेएलएन मार्ग से प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी गेट नं. 3 के उत्तरी लॉन में की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Government scheme: राजस्थान सरकार की इस योजना से मिलेगा फ्री कोचिंग का मौका, जानें इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि

5379487