Babasaheb Ambedkar Sambal Yojana Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से कार्य कियाा जा रहा है, जिसके लिए अलग-अलग योजनाएं लाई जा रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जिससे विशेष तौर पर अनुसूचित जाति वाले गांवों को फायदा होगा।
बाबा साहब के लिए सीएम शर्मा ने कही ये बातें
अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है तथा उन्होंने सबसे बड़ा संविधान देकर भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित, शोषित, वंचित व उपेक्षित लोगों के लिए भेदभाव रहित समाज का मार्ग दिखाया है।
बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना शुरू करने का किया ऐलान
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी है, वहां बाबासाहब अंबेडकर संबल योजना शुरू की जाएगी।
इसके लिए बजट में करीब 250 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है, इससे इन गावों के आधारभूत संरचना में बदलाव होगा और विकास के कार्य भी सुनिश्चित होंगे। इससे आशय यह कि इस योजना के पात्र वही गाँव होंगे, जहां कम से कम 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी होगी।
इन योजनाओं की भी हुई शुरूआत
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ भ्रमण योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों का भ्रमण करवा रही है, जिसके तहत एक बस को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित भी किया जाएगा।