rajasthanone Logo
Free CT Scan: 6 महीने बाद बाड़मेर राजकीय जिला अस्पताल में एक बार फिर मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू होने जारी है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से दो अलग-अलग सेंटरों को टेंडर दिया गया है।

Free CT Scan: बाड़मेर राजकीय जिला अस्पताल में 6 महीने बाद बड़ी राहत मिली है। अस्पताल प्रबंधन आउटसोर्स के माध्यम से फिर से मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चुका है। बता दें कि दो अलग-अलग सेंटर पर यह मुफ्त सीटी जांच सेवा मिल सकेंगी। 

मुफ्त सीटी स्कैन जांच के लिए भी देने पड़ते थे पैसे 

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में बाड़मेर के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की सुविधा को मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद मरीजों को जांच के लिए किसी और निजी सेंटर्स पर जाना पड़ता था। जिसके चलते मुफ्त सीटी स्कैन जांच के लिए भी रोगियों को पैसे देने पड़ते थे। 

दो सेंटरों को मिला टेंडर 

अब अस्पताल प्रशासन की ओर से निशुल्क सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आउटसोर्स के माध्यम से फिर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। बता दें कि दो अलग-अलग सेंटर पर यह मुफ्त सीटी जांच सेवा मिल सकेंगी। 

सेंटर तक जाना पड़ेगा 

आउटसोर्स के कारण मरीजों को सीटी जांच के लिए सेंटर तक जाना पड़ेगा। लेकिन भर्ती या गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने वाहन की सुविधा सेंटर की ओर से उपलब्ध करवाने की बात टेंडर में शामिल की है।

बता दें कि पहले पीपीपी मोड पर अस्पताल परिसर में ही सीटी टेस्ट सेंटर हुआ करता था। ऐसे में मरीजों की सीटी जांच वही हो जाती थी। लेकिन अब टेंडर निजी सेंटर को देने के बाद मरीजों को वहां तक जाना पड़ेगा। 

जारी किए गए वर्क ऑडर

राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर के अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि बाड़मेर के दो अलग-अलग सेंटरों को सीटी स्कैन टेस्ट का टेंडर दिया गया है। इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। साथ ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। अब सोमवार से दो निजी सेंटर्स पर मरीजों को मुफ्त सीटी टेस्ट की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- Indira Gandhi Canal Project: इंदिरा गांधी नहर परियोजना से राजस्थान को होगा लाभ, इन जिलों को मिलेगा 1100 क्यूसेक पानी

5379487