Journalists Health Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे लिए सुशासन का मंत्र दिया, जिसमें उन्होने विकास और सुशासन के इस संकल्प में जनता के साथ को सरकार की ताकत बताई है।
राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। जिसके लिए उन्होने को भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव को संबोधित किया हैं।
आमजन को मिली ये सौगातें
भजनलाल ने नगरीय विकास विभाग से संबंधित डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन, हरित अरावली विकास परियोजना, अन्नपूर्णा भण्डार, रजिस्ट्रार कार्यालय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलने के दिशा-निर्देश जारी किए।
पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना
भजनलाल ने पत्रकार को लोकतंत्र के प्रहरी और चौथा स्तंभ कहा हैं और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका का अहम हिस्सा भी बताया है। इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा है कि उनके श्रम और समर्पण को सम्मान देते हुए हमारी सरकार ने पत्रकार हेल्थ कवरेज (आरजेएचएस) योजना का शुभारंभ किया है।
चिकित्सा ऐप का शुभारम्भ
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के जारी हुए दिशा-निर्देश शहरों को और अधिक समृद्ध और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
राज्य में बढ़ेगी विकास की रफ्तार
राजस्थान विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है, इसका मुख्य कारण सरकार किसान, युवा, मजदूर, महिला के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा है, साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न नीतियां जारी की गई हैं।
भजनलाल करेगें किए वादे पूरे
भजनलाल द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में 12 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल, पेपर लीक प्रकरणों में गिरफ्तारी, राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू, राम जल सेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल समझौते जैसे जनता से किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जा रहा है।
सनातन संस्कृति को कायम
भजनलाल शर्मा ने सनातन संस्कृति की परंपरा को कायम करते हुए हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाए जाने की सराहनीय पहल की है। इसके साथ ही सुशासन लोकतंत्र की रीढ़ है और अच्छी नीति व नीयत के साथ ही सुशासन स्थापित भी किया है।
हाल ही में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के अन्तर्गत 35 लाख करोड़ के निवेश एमओयू करवायेगें, जिससे राजस्थान में विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होगें।
इसे भी पढ़े:- आरटीई के तहत राजस्थान सरकार ने छात्रों की एज लिमिट में दी छूट, निजी स्कूलों में दाखिला लेने वालों को मिलेगा लाभ