Bhajanlal Sharma: राजस्थान के फलोदी जिले को आज सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा नई सौगात मिलने जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री सुशासन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से फलोदी बस स्टैंड व कार्यशाला के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के लिए सरकार कुल 1 करोड़ 4 लाख 59 हजार रुपए खर्च करेंगी।
जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल ने जानकारी दी कि फलोदी बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म के क्षतिग्रस्त फर्श, दीवारों, छत, सौचालाओं और बुकिंग विंडो की मरम्मत की जाएंगी।
मुख्य द्वार का होगा निर्माण
इन विकास कार्यों में बस स्टैंड पर नए मुख्य द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर स्टील की मजबूत रेलिंग बनाई जाएंगी। महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। साथ ही तकनीकी कर्मचारियों के लिए भी अलग से स्नानघर का निर्माण होगा। इसके अलावा वॉटर टैंक की दीवार की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। सभी भवनों की रंगाई का काम भी किया जाना है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Principal Counseling: राज्य के चार हजार स्कूलों को मिलेंगे प्रिसिंपल, इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
आवंटित किए गए कितने पैसे
रोडवेज महाप्रबंधक चंद्र प्रकाश पालीवाल ने इस संबंध में बताया कि बस स्टैंड के विकास के लिए सरकार की ओर से 55 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है। वहीं कार्यशाला के लिए 49.50 लाख रुपए आवंटित किए हुए है।
मुख्यमंत्री करेंगे राजकीय कन्या महाविद्यालयों का शिलान्यास
इतना ही नहीं सुशासन समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा फलोदी व जैसला घंटियाली में राजकीय कन्या महाविद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में राजस्थान के देचू और लोहावट के राजकीय महाविद्यालयों के नए भवनों का भी लोकार्पण किया जाएगा।
जिले को मिल चुकी है कई बड़ी सौगातें
गौरतलब है कि राजस्थान दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां चल रही है। ऐसे में भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के जिलों को कई बड़ी योजनाओं का तोहफा दिया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले होली के अवसर पर फलोदी को सरकार ने खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, मिनी सचिवालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज, पशु चिकित्सालय आदि योजनाओं की सौगात दी थी।