Business Loan Bhilwara: आज के इस आधुनिक और सभी लोगों को नौकरी मिल पाना संभव नहीं है। ऐसे में युवा नौकरी से ज्यादा स्वरोजगार की ओर भाग रहे हैं। इसके लिए यानी स्वरोजगार के लिए सरकार भी युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। राजस्थान में भी बिज़नेस की ओर युवाओं का रूझान बढ़ रहा है। भीलवाड़ा शहर में युवाओं को नया बिज़नेस शुरू करने का शानदार मौका है। दरअसल, प्रशासन ने नए बिजनेस शुरू करने वालों प्रोत्साहित कर रही है। अगर कोई व्यक्ति आर्थिक समस्याओं के कारण बिजनेस नहीं कर पा रहे उन्हें सरकार आसानी से लोन उपलब्ध करा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी…
इन लोगों को मिलेगा लोन
इस परियोजना के तहत उन लोगों को लोन मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी हो। इसके अलावा उनकी उम्र 18 साल से 60 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान अनुसूचित जाति और जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ने इस योजना को लागू किया है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लोगों को स्वरोजगार आौर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस योजना से क्या होगा फायदा?
इस योजना से न केवल लोगों को आर्थिक उन्नयन में मदद मिलेगी बल्कि राज्य की आर्थिक विकास दर में भी तेजी से वृध्दि होगी। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति इससे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकता है।
कैसे करें आवेदन?
इस योजना के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को अनुजा निगम कार्यालय में सम्पर्क करना होगा। यहां उसके पात्रता की जाँच की जाएगी। तत्पश्चात उसके आवेदन की आगे की स्थिति तय की जाएगी। निगम कार्यालय में संपर्क करने के बाद भी आवेदन करना चाहिए। इस योजना से सरकार या निगम का उद्देश्य आर्थिक कमजोर वर्ग के परिवार को आर्थिक रुप से मज़बूत बनाना है। जिससे कि वो अपने भविष्य का रास्ता तय कर सकें।