Rajasthan Government scheme: भजनलाल सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप 15 फरवरी से पहले इसके लिए आवेदन कराना होगा। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को मुफ्त में कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है। इसमें प्रोफेशनल कोर्स समेत सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाती है।
तारीख में किया गया बदलाव
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने की तारीख 1 से 10 फरवरी तय की गई थी। जिसे बदलकर अब 15 तारीख कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे प्रदेश के उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश अपना आवेदन नहीं कर पाए थे।
इन परीक्षाओं के लिए मिलती है मुफ्त कोचिंग
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स जैसे सीएमए, मेडिकल/इंजीनियरिंग, सीएस, सीए, क्लैट की प्रवेश परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों जैसे यूपीएससी, सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा, आरपीएससी, पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा, आरएसएसबी, आरएएस, पटवारी, एसएससी, कनिष्ट सहायक, बैंकिंग एवं इंश्योरेंस की भर्ती परीक्षाओं, रीट और कांस्टेबल परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की जाती है।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपो सबसे पहले राजस्थान SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग-इन करें। इसके बाद CM Anuprati Coaching के बटन पर क्लिक करें। यहां आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। बता दें कि इससे लिए आप 15 फरवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकते है।
सरकार की इस योजना से प्रदेश में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
राजस्थान की इस पहल से राज्य के कमजोर वर्ग के लिए मेधावी छात्र छात्राओं को सुनहरा मौका मिलेगा। इससे न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दर में बढ़ोतरी मिलेगी बल्कि प्रदेश में शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की बेटियों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ बदलाव, अब शादी के लिए सरकार देगी इतने पैसे