rajasthanone Logo
Child Labour Free Plan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बाल श्रम को खत्म करने की ठान ली है। इस अभियान में पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, महिला एवं बाल कल्याण, स्थानीय प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।

Child Labour Free Plan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले पैन इंडिया बचाव एवं पुनर्वास अभियान 2.0 शुरू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जिले को बाल श्रम मुक्त बनाना है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर यह अभियान 31 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत बाल श्रम में संलिप्त बच्चों की पहचान की जाएगी फिर उन्हें तुरंत बचाया जाएगा और फिर उनका पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा।

कहां-कहां होगी कार्रवाई?

इस अभियान के अंतर्गत झुंझुनूं जिले के सभी कारखानों, होटलों, ढाबों, उद्योगों, दुकानों, खान, ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों आदि में चेकिंग की जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, महिला एवं बाल कल्याण, स्थानीय प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।

रेस्क्यू किए बच्चों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

पैन इंडिया बचाव एवं पुनर्वास अभियान 2.0 के तहत बाल मजदूरी कर रहे बच्चों की पहचान की जाएगी फिर उन्हें रेस्क्यू कर किसी सुरक्षित स्थान शिफ्ट किया जाएगा। यही नहीं सभी रेस्क्यू बच्चों का पुनर्वास भी किया जाएगा जिसके तहत उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाएंगे। ताकि उसके बाद समाज में वो साधारण जीवन जी सके। 

रेस्क्यू बच्चों को परिवार से मिलाया जाएगा

इस अभियान के तहत विशेष रूप से बाल श्रमिकों को उनके परिवारों से मिलाया जाएगा। जिन बच्चों के परिवार की पहचान नहीं हो सकेगी उन्हें किसी देखरेख संस्था में रखा जाएगा। जहां उनके शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और समाज में पुनः एकीकृत करने के लिए काउंसलिंग भी की जाएगी। इस प्रकार जो बच्चें बालश्रम में लगे थे, वो सभ्य बच्चें बनेंगे।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला: रोजगार को लगेंगे नए पंख, तीन नई पॉलिसी लाने की तैयारी

5379487