CM Bhajanlal Sharma Announcement: भारत को विकसित भारत बनाने में महिलाओं का काफी बड़ा योगदान रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहते हैं कि महिलाओं ने कला, राजनीति, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में देश का प्रतिनिधित्व किया है। जिससे आज प्रदेश इन महिलाओं पर गौरांवित महसूस करता है। उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया है कि पंक्ति में आखिर तक खड़ी महिला को सबसे आगे लाने का प्यास करें और देश के साथ साथ प्रदेश को भी सशक्त बनाने में योगदान दें।
मोदी जी के सोशल मीडिया भी महिलाएं चलाती हैं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बालिकाओं के जन्म के समय लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाने की घोषणा की। सेविंग बोंड की राशि पहले 1 लाख रुपए थी, जिसे बढ़ाकर अब 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी महिलाओं को दे दी है।
महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
दिया कुमारी (डिप्टी सीएम) कहती हैं कि महिलाओं के अवसरों की समानता बढ़ रही है। साथ ही महिलाओं के लिए स्टार्टअप, कला, पर्यटन, व्यवसाय, खेल, मीडिया और अन्य क्षेत्रों में भी अवसर बढ़ते जा रहे हैं।
समारोह में मुख्यमंत्री ने सुपोषण न्यूट्री किट योजना की गाइडलाइंस, आवासीय संस्थानों में मेंस भत्ता बढ़ाने और अमृत आहार योजना के अंतर्गत 5 दिन तक दूध वितरण देने की योजना बनाई है। साथ ही स्वयं, सहायत समूह की सदस्य महिलाओं को ढाई प्रतिशत के बजाय डेढ़ प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख रुपए का ऋण मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की सोलर दी। इसके साथ ही मानदेय कैडर, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की नमो ड्रोन दीदी और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें -