rajasthanone Logo
म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना: भीलवाड़ा जिले के कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार की म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों और दुग्ध उत्पादको के अकाउंट खुलवाने के आदेश जारी किए है।

म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना: राजस्थान सरकार की म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में अब किसानों और दुग्ध उत्पादको भी अपने बैंक अकाउंट खोल सकेंगें। भीलवाड़ा जिले के सभी सहकारिता और उससे संबंधित विभागों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। यह बैठक भीलवाड़ा डेयरी सभागार में आयोजित की गई। 

इस योजनाओं में खोला जाएगा खाता 
सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी की ओर से जिले की सभी सहकारी समिति को नेट बैंकिंग से जोड़ने और किसानों को ऋण और खाद बीच, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा जारी म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों और दुग्ध उत्पादों के अकाउंट खुलवाने के आदेश जारी किए है। 

ये भी पढ़ें:- RPSC RAS 2023: भर्ती परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, इस तारीख तक भर सकेंगे फार्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

किसानों और दुग्ध उत्पादकों को कैसा मिलेगा लाभ 
इससे किसानों की उपज को एमएसपी पर ज्यादा खरीद, बीपीएल महिला किसानों को पशु घर, चारा भंडार, एमएसपी पर ज्यादा खरीद, नरेगा के तहत एससी, किसानों को नेनो यूरिया, पशु खेली, वर्षीय कम्पोस्ट जैविक खाद बनाने पर 3 लाख रुपए का अनुदान, नेनो डीएपी उपयोग, एसटी, गोपाल क्रेडिट कार्ड में किसानों को 1 लाख रुपए तक लोन बिना ब्याज पर दिलाने जैसे कार्य को करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही किसानों एवं दुग्ध उत्पादक और सहकारी कार्यालय के खाते सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में खुलवाने और कॉपरेटिव विभागों के जरिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा से लाभ दिलावाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। 
 
बैठक में मौजूद रहे ये लोग 
बैठक में प्रबंध संचालक भीलवाड़ा डेयरी बिमल कुमार पाठक, राजेन्द्र पंवार, नरेन्द्र सनाढ्य, रजिस्ट्रार सहकारी समिति अरविन्द ओझा, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक आलोक चौधरी, भूमि विकास बैंक भंवर सिंह चौहान और आशुतोष मेहता, लालाराम जाट शामिल रहे।

5379487