rajasthanone Logo
Food Security Scheme: भारतीय खाद्य निगम की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत डिपो से गेहूं के उठाव की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। मार्च में अधिक अवकाश होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निगम के डिपो से गेहूं के उठाव की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

निगम ने जारी किया आदेश 
डिपो से गेहूं का उठाव अब 15 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मार्च में 16 दिन की छुट्टी होने के कारण गेहूं के उठाव की तारीख को बढ़ाया गया है। इस संबंध में निगम ने आदेश जारी कर जानकारी दी। 

मार्च में छुट्टी के कारण बंद थे निगम के डिपो
भारतीय खाद्य निगम की ओर से राजस्थान के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अप्रैल में 2.13 हजार मीट्रिक टन गेहूं आवंटित किए गए थे। इसके उठाव का कार्य मार्च में होना था, लेकिन मार्च माह में ज्यादा अवकाश होने के चलते भारतीय खाद्य निगम के डिपो बंद रहे। इसी कारण से केवल 1.74 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया जा सका था। अब इसको लेकर निगम की नई घोषणा की है और गेहूं का उठाव 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 

लेप्स नहीं होगा 39 हजार मीट्रिक टन गेहूं
निगम के द्वारा अब उठाव की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे प्रदेश का 39 हजार मीट्रिक टन गेहूं लेप्स नहीं होगा। इस संबंध में भारतीय खाद्य निगम ने राजस्थान सरकार के खाद्य विभाग को पत्र भी लिखा है। 

इस कारण से लैप्स हो रहा है लाखों क्विंटल गेहूं
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में समय से उठाव ना होने के कारण  हर महीने आवंटित गेहूं में से प्रत्येक माह हजारों और सालाना लाखों क्विंटल गेहूं डिपो लैप्स हो रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना के विभागीय पोर्टल की जांच में सामने आया कि इस अवधि के दौरान महीने दर महीने 4 लाख 69 क्विंटल गेहूं लैप्स हुआ है।

5379487