150 Units Free Electricity: राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि अब सरकार लोगों को 100 नहीं बल्कि 150 यूनिट फ्री बिजली देने का प्लान तैयार कर रही है। इससे पहले पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ा जाएगा। सरकार के इस नए प्लान के तहत प्रदेश के हर बिजली उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसमें 30 हजार रुपए बतौर सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है और बाकी अंतर राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
ऐसे होगा राशि का वहन
राशि का वहन करने के लिए सरकार पैसे का वित्तीय प्रबंधन करेगी। इसके लिए दो विकल्प पर चर्चा की जा रही है। एक संबंधित बिजली उपभोक्ता के नाम पर लोन लेकर, सरकार उसका पैसा चुकाए। दूसरा विकल्प है कि सरकार सीधे उपभोक्ता की राशि का वहन करे। ऊर्जा विभाग द्वारा इसके संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है। नए प्लान के तहत अंतिम फैसला विभाग ही लेगा। नए फॉर्मूले से जुड़ने के लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा। तब तक मौजूदा सब्सिडी चलती रहेगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Farmers: 31 मार्च से पहले किसान करवा लें ये काम, वरना नहीं उठा पाएंगे सरकार की इस योजना का लाभ
इन्हें नहीं मिलेगा मुफ्त बिजली का फायदा
बता दें कि जिन लोगों के घरों की छत पर जगह नहीं है, सरकार की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं के लिए सामुदायिक रूप से सोलर पैनल की जगह उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि छत पर जगह नहीं होती है तो नजदीकी विद्युत सब स्टेशन पर पैनल लगाने की अनुमति दी जाएंगी।
अगर वहां भी जगह नहीं होती है तो सामुदायिक केंद्र या फिर कही और पैनल लगाएं जाएंगें। इसे 28 मार्च से लागू किया जा सकता है। फिलहाल प्रदेश के 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण नहीं कराया है, ऐसे लोगों को फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे मिलेगा लाभ?
प्रति दिन 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन: बता दें कि 1 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस प्रकार से 1 महीने में 150 यूनिट बिजली मिल सकेंगी।