Free Electric Power Wheelchair: राजस्थान में दिव्यांग जनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश के मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) पीड़ित यानी जो दिव्यांग हैं उन्हें फ्री व्हील चेयर दे रही है। इसके लिए आपको नजदीकी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कार्यालय में आपको अपने सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे।
निदेशालय विशेष योग्यजन ने नोटिस किया जारी
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणा 2024-25 की घोषणा संख्या 93 (2)/24-25 की अनुपालना में मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) पीड़ित विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर क्रय हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी, जिस हेतु निदेशालय विशेष योग्यजन, राज. जयपुर ने दिशा-निर्देश भी जारी कर चुकी है
किन लोगों को मिलेगी सहायता राशि
विभाग के उप निदेशक, डॉ० पवन पूनिया ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान प्रदेश के हर आयु के मूल निवासी किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) यानी जिन लोगों की मांसपेशी कमजोर है। या फिर मांसपेशीय दुर्विकास ग्रसित विशिष्ठ विकलांगता पीला अथवा नीला (Yellow and Blue UDID) दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
प्रदेश के ऐसे दिव्यांगजन जो मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) से पीड़ित है, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के नजदीकी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवा सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण एवं यूडीआईडी प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने आवश्यक है।
योजना का आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशालय की आधिकारिक वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in एवं जिला कार्यालय, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
किसे मिलता है नीला और पीला प्रमाणपत्र?
जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दो तरह से प्रमाणपत्र देता है। पहली श्रेणी में वो लोग आते हैं जो 40 से 79 फीसदी दिव्यांग हैं उन्हें पीला प्रमाणपत्र दिया जाता है। वहीं, 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वालों को नीला प्रमाण पत्र दिया जाता है।
और पढ़ें...सावधान राजस्थान वासियों…जन्म-मृत्यु पंजीयन में की देरी, तो लगेगी हजारों की पेनल्टी