rajasthanone Logo
Indira Gandhi Canal Project: राजस्थान के सीकर व झुझुंनूं जिले को जल्द इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत 1100 क्यूसेक पानी मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 79 हजार करोड़ रूपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई है।

Indira Gandhi Canal Project: राजस्थान के सीकर और झुझुंनूं जिले को इंदिरा गांधी नहर परियोजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना के तहत दोनों जिलों को जल्द 1100 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसके संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 79 हजार करोड़ रूपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई है। 

इस योजना कसे नानी बीड के गंदे पानी से निजात पाया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार को 341 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजने और शेखावाटी को यमुना का पानी देने की बात भी कही गई है। बजट घोषणा के अनुसार रैवासा में संत नाभादास की स्मारिका, सकराय के विकास कार्य और वैद विद्यालय बनाने के कार्य को भी पूरा किया जाएगा। 

समय पर पूरी की जाएगी बजट की घोषणाएं

इसके साथ ही पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और वन विभाग मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने भी कलक्टर सभागार में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसके लिए जरूरी सभी भू-खण्ड आवंटन और प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। पिछले पांच साल के बजट में 5-5 करोड़ रूपए की घोषित सड़कों का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। 

इस बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने रोडवेज बस स्टेण्ड के लिए स्थान का चयन करने, नानी बीड़ के गंदे पानी के लिए उचित समाधान और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का स्थान बदले के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। कलक्टर मुकुल शर्मा ने भी इन कार्य में तेजी लाने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। बता दें कि बैठक में जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, खण्डेला विधायक सुभाष मील, पूर्व विधायक रतन जलधारी, आशीष तिवाड़ी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल और एसपी भुवनभूषण यादव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 30 साल तक पानी की टेंशन खत्म: भजनलाल सरकार का मास्टर प्लान तैयार, प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 1886 करोड़ रुपए

5379487