rajasthanone Logo
JDA Housing Scheme: जयपुर में JDA ने आठ नई आवासीय योजनाएं और तीन वेयर हाउस योजनाएं लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ योजनाओं का रेरा अप्रूवल भी हो चुका है। इसके तहत आवासीय प्लॉट्स के साथ ही स्कूल और खेल के मैदान का भी प्रस्ताव रखा गया है।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण ने आठ नई आवासीय योजनाएं और तीन वेयर हाउस योजनाएं लाने की तैयारी पूरी कर ली है। इनमें से 4 योजनाओं के लिए मार्च में आवेदन शुरू हो जाएगा, जिसके तहत 1200 से ज्यादा प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। लॉटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। 

ये आठ योजनाएं होंगी लॉन्च

हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण ने 4 आवासीय योजनाएं लॉन्च की थीं। इनमें पहली रेजिडेंशियल योजना है, जो सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के बैनाड़ दौलतपुरा गांव में प्रस्तावित है। दूसरा योजना टोंक रोड पर चाकसू हाईवे को नजदीक है और तीसरी योजना बस्सी और चौथी योजना निवारू रोड से लालचंद पुरा के बी मंशारामपुर गांव में प्रस्तावित है।

इससे पहले चार अन्य रेजिडेंशियल योजनाएं लॉन्च करने की घोषणा की गई, जिनमें पहली योजना अजमेर रोड पर जयरामपुरा में है। दूसरी योजना कालवाड़ रोड पर रोजड़ा, तीसरी योजना आमेर के राजावास और चौथी योजना आगरा रोड पर बगराना में लॉन्च की गईं। 

पहली योजना के तहत स्कूल और खेल का मैदान 

जेडीए के जोन संख्या 12 में नई आवासीय योजना प्रस्तावित है। इनमें (EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 95 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। वहीं निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए 88 प्लॉट आरक्षित हैं।

वहीं सामान्य कैटेगरी के लिए 174 प्लॉट निर्धारित किए गए हैं। JDA की परियोजना कार्य समिति की तरफ से इस योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और अब जेडीए की तरफ से रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) में इस योजना के लिए आवेदन किया जाएगा। 

बता दें कि पहली योजना में फ्लैट्स, कॉमर्शियल और रिटेल कॉमर्शियल के अलावा रिसोर्ट, ग्रुप हाउसिंग के लिए भी प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। वहीं स्कूल और खेल के मैदान के लिए भी 1.25 हेक्टेयर जमीन रिजर्व रखी गई है। 

दूसरी योजना में क्या होगा

जेडीए की इस योजना में ग्रुप हाउसिंग के 3 प्लॉट, फ्लैट्स के लिए 3 प्लॉट और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए 64 प्लॉट्स प्रस्तावित हैं। इसके अलावा 200 फीट चौड़ी सड़क की ओर बड़े कॉमर्शियल प्लॉट भी प्रस्तावित हैं।

ये योजना चाकसू कस्बे की तरफ जाने वाली टोंक रोड के काफी नजदीक है। इस योजना में EWS वर्ग के लिए 44 प्लॉट प्रस्तावित हैं। मध्यम आय वर्ग-ए के लोगों के लिए 90 प्लॉट, ध्यम आय वर्ग-बी के 12 प्लॉट और उच्च आय वर्ग के 48 प्लॉट प्रस्तावित हैं। 

तीसरी योजना में क्या मिलेगा

तीसरी योजना में ज्यादातर आवासीय प्लॉट्स होंगे। इसमें आवासीय योजना बस्सी के खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर यह योजना प्रस्तावित है। RERA में इसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना के तहत कुल 233 प्लॉट प्रस्तावित हैं। इनमें से EWS वर्ग के लिए 131 प्लॉट्स हैं। LIG के लिए 36 और MIG-A के लिए 66 प्लॉट्स निर्धारित हैं। 

चौथी योजना का भी हो चुकी रेरा में रजिस्ट्रेशन

बता दें कि चौथी योजना का भी रेरा में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। चौथी योजना जोन 12 में खसरा नंबर 37, 38,72 और 105 पर प्रस्तावित है। यह योजना निवारू से लालंचदपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर है। इस योजना के तहत कुल 157 प्लॉट प्रस्तावित हैं। इनमें से EWS के लिए 39, LIG के लिए 70 और MIG-A वर्ग के लोगों के लिए 25 और MIG-B वर्ग के लोगों के लिए 23 प्लॉट प्रस्तावित हैं।

5379487