rajasthanone Logo
JDA Housing Scheme: प्रदेश की राजधानी में अपना घर लेने वाले के बड़ी खबर। JDA ने अगले महीने में ओर 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च करने को कहा है। बिना किसी विवाद वाले भूखंड पर रहने का मौका मिलेगा।

JDA Housing Scheme: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना निजी घर बनाने या खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। JDA ने इस साल अभी तक 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। जिनमें से 2 योजनाओं की लॉटरी अभी निकाली जानी बाकी हैं और एक योजना की लॉटरी निकाली जा चुकी है। JDA ने जयपुर के लोगों के लिए 3 ओर आवासीय योजनाएं लॉन्च करने का वादा किया है। जल्द ही इन योजनाओं का नोटिफिकेशन जारी होगा। 14 फरवरी के दिन अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई।

झाबर सिंह खर्रा (नगरीय विकास मंत्री) ने शुक्रवार को इस योजना की लॉटरी बटन दबाकर निकाली। इस लॉटरी में 81,167 लोगों ने अपना नाम दिया था। जिसमें 284 भूखंड थे। झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि अगले महीने में JDA जयपुर के अलग अलग इलाकों पर 3 ओर आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। साथ ही यह भूखंड बिल्कुल विवाद रहित होगा।

कहां पर आएंगी नई योजनाएं 

1. पहली योजना JDA जोन 12 में मंशारामपुर में लगभग 80 हजार वर्गमीटर में आवासीय योजना चालू करने की कवायद करेगा। 
2. दूसरी योजना JDA दौलतपुर के  बैनाड़ में 1 लाख 89 हजार वर्गमीटर के एरिया में 350 भूखंडों की आवासीय योजना शुरू करेगा। जिसमें से कुछ दुकानें भी शामिल होंगी। 
3. तीसरी योजना JDA जोन 13 के बस्सी के करधनी में 250 से ज्यादा भूखंडों की आवासीय योजना सृजित की जाएगी।

JDA में कर्जमचारियों की कमी भी भरी जाएगी

जयपुर की गलियों को भी मूलभूत सुविधाओं से विकसित करने की कावायद की जा रही है। जिससे लोग कालोनियों में घर बनाकर अच्छे से रह सकें। JDA में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वित्त विभाग को चिट्ठी भी लिखी गई है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद JDA में स्थाई कर्मचारियों की भर्ती होगी।

आनंदी (JDC) बताती हैं कि कईं सालों के बाद JDA ये सब योजनाएं लेकर आया है। प्रदेश में भजनलाल सरकार आने से विभागों के कामों में तेजी आई है। इसी प्रकार सामूहिक प्रयासों के माध्यम से अतिक्रमण भी कम किया गया। निजी और सहकारी समितियों के कर्मचारी पहले शिकायत भी करते थे।

यह भी पढ़ें -अटल विहार आवासीय योजना: राजस्थान की जनता की लगने वाली है लॉटरी, वेलेंटाइन डे पर बड़ा तोहफा

5379487