rajasthanone Logo
Lalgarh Railway Station: बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इसका 97 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम भी पूरा किया गया।

Lalgarh Railway Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन को स्थानीय कला व संस्कृति से सजाया जाएगा। स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्माणधीन फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य भी पूरा किया गया। 
 

यात्रियों की सुविधाओं को आधुनिकता देने की दिशा में बड़ा कदम

बता दें कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच लगभग 25 मीटर लंबे कुल 11 गार्डों की लॉन्चिंग का कार्य पूरा किया गया है। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बीच आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। राजस्थान के यात्रियों की सुविधाओं को आधुनिकता देने की दिशा में यह अहम कदम है। 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज बनने के बाद यात्रियों को आवाजाही में अधिक सुविधा व सुरक्षा मिल सकेगी।  

ये भी पढ़ें:- झुंझुनूं प्रशासन का बड़ा फैसला: पीएचईडी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, बिना परमिशन ऑफिस जाने पर भी लगाई रोक

कला व सांस्कृतिक झलक होगी शामिल 

जानकारी के लिए बता दें कि योजना के अंतर्गत 18 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से लालगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। सुगम आवागमन के साथ-साथ यह ओवरब्रिज दिव्यांग जनों के लिए भी लाभदायक होगा। इसके साथ ही स्टेशन भवन को आधुनिक बनाने के लिए नया डिजाइन दिया गया है। इसमें बीकानेर की स्थानीय कला व सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी। यात्रियों के आर्कषण के लिए मुख्य प्रवेश द्वार को भी सजाया जा रहा है। यह पहली नजर में बीकानेर की विरासत का अनुभव कराएगा। इसके अलावा भीड़-भाड़ की स्थिति से बचने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास किए जा रहे है। 
 
97 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा 

स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य लगभग 97 प्रतिशत तक का कार्य पूरा हो चुका है। इसमे बुकिंग ऑफिस, चौपहिया पार्किंग की सुविधा, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए गए है। वहीं यात्री सूचना प्रणाली को भी सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक आदि सुविधाओं पर काम किया जा रहा है।

5379487