rajasthanone Logo
Operation Bhaukaal: आगामी 11 अप्रैल से राजधानी जयपुर में आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑपरेशन भौकाल की शुरूआत की जाएगी। इस संयुक्त अभियान के तहत शहर में बिना परमिट, टैक्स और तय रूट के बाहर चल रहे वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Operation Bhaukaal: राजधानी जयपुर में आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा आगामी 11 अप्रैल से ऑपरेशन भौकाल की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत शहर में बिना परमिट, टैक्स और तय रूट के बाहर चल रहे वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें खासतौर पर मैजिक टेम्पो, ई-रिक्शा और निजी बसों को टारगेट किया जाएगा। यदि कार्रवाई के दौरान किसी वाहन में परमिट शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उसे मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा। 
 
इस कारण से शुरू किया गया है अभियान 

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस अभियान को शहर में भीड़भाड़ को कम करने के लिए, कर अपवंचन रोकने के लिए और ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया जा रहा, जो आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे है। उन्होंने बताया कि हाल ही में नारायण सिंह सर्किल पर अवैध पार्किंग हटाई गई थी, जिसके बाद जाम की समस्या से लोगों को कई हद तक फायदा हुआ। शहर में अब नियम विरूध्द चल रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Women's Empowerment Campaign: पिछले 3 साल में भरतपुर पुलिस ने 23 हजार महिलाओं को सिखाया आत्मरक्षण, 4% गिरा महिला अपराध
 
छह टीमों का किया गया है गठन 

आरटीओ शेखावत ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 6 टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी और उनके निर्देशन में कार्य करेंगी। ये टीम लोक परिवहन की बसें, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, फैक्ट्रियों और स्टेज कैरिज में चल रही बसें और स्कूल वैन जैसी बाल वाहिनी पर नजर रखेंगी।

अभियान में यदि टैक्स व परमिट की अनियमितता पाई जाती है तो मौके पर ही चालान काटा जाएगा और उसी वक्त वाहन को सीज कर कार्रवाई की जाएगी। यह संयुक्त अभियान आगामी 11 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान के जालौर जिले में भी पिछले दिनों ऑपरेशन भौकाल की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत पुलिस ने सायला थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो टैंकरों में जा रहे अवैध पेट्रोलियम को जब्त किया।

5379487