Planetarium alwar: राजस्थान के अलवर में भी राजस्थान सरकार की ओर से 10 करोड़ की लागत से तारामंडल का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोग जमीन पर खड़े होकर गृह-नक्षत्रों को देख सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से इस योजना को मंजूरी दी जा चुकी है। योजना को अब जमीन पर लाने का कार्य यूआईटी का होगा।
इसको बनाने में लगभग 10 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। कोलकाता की तर्ज पर बनने वाला यह तारामंडल एशिया में अपना एक स्थान रखेगा। बता दें कि कोलकाता का बिड़ला तारामंडल एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है।
ये भी पढ़ें:- Temple Pujari Salary: राजस्थान के पुजारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन में हुई बढ़ोतरी...भोग का पैसा भी हुआ डबल
सरकार ने दी तारामंडल के निर्माण को मंजूरी
साल 2023-24 में यूआईटी के पूर्व सचिव अशोक कुमार योगी द्वारा विज्ञान पार्क बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इसी दौरान तारामंडल का भी डिजाइन बनाया गया था। इस प्रोजेक्ट को यूआईटी की बैठक में रखा गया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक इसे होल्ड करवाया गया। अधिकारियों के तबादले के बाद तारामंडल का कागजी कार्य पूरा किया गया। अब सरकार की ओर से तारामंडल बनाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
तारामंडल के लिए देखी जा रही है जगह
यूआईटी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मेल करते हुए तारामंडल का निर्माण करना होगा। इसके लिए फिलहाल जगह का चयन किया जा रहा है। जिले का पुराना सूचना केंद्र इसके लिए सही जगह है। लेकिन नगर निगम इस जमीन को नहीं देना चाहता है। इससे पहले भी नगर निगम द्वारा जमीन देने को मना कर दिया गया था। जबकि यूआईटी ने कहा है कि तारामंडल बनने के बाद उसके संचालन का कार्य नगर निगम को ही दिया जाएगा।
नगर निगम फीस लागू करके आमदनी ले सकेगा, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी। यूआईटी को अब जिले में कोई और जगह देखनी होगी। यूआईटी के एक एक्सईएन ने कहा कि यदि इसके लिए बजट मिलेगा तो कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।