PM Kisan Samman Nidhi: किसानों की लहलहाती फसल और उनके चेहरे पर मुस्कान, भारत जैसे कृषि प्रधान देश में बेहद जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए किसानों की आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें से एक प्रमुख योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी, वहीं इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये पैसे किसानों को तीन किस्तों दिए जाते है। बता दें कि इस पैसे को लेने के लिए किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती है, ये तीनों ही किस्तों के पैसे सीधे किसानों के खाते ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक सरकार ने इस योजना के तहत 18 किस्तें जारी कर दी है।
इस तारीख को मिलेगी किसानों को 19वीं किस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है कि 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जिसकी किस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया जाएंगा। हालांकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार देश के 13 करोड़ से अधिक किसान कर रहे है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा
इस योजना का लाभ किसानों को मिले, इसलिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी प्रक्रियाएं भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर कोई किसान इन प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करता है, तो उसे 19वीं किस्त नहीं मिलेगी।
क्या है पूरी प्रकिया
सरकार ने घोषणा की है कि सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है, यदि किसी किसान ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो उसको किस्त मिलेगी। किसानों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर करने के लिए डीबीटी की सुविधा चालू होनी चाहिए। यदि बैंक डिटेल्स या आधार कार्ड की जानकारी गलत होती है,तो उसकी किस्त नहीं आएगी।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
● PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए।
● ’Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए।
● अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरिए।
● स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करिए
इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Food Security Scheme: राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों का राशन कार्ड बंद, नहीं मिल रहा राशन, जानें क्या है कारण?