rajasthanone Logo
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन लाभार्थी किसानों ने भूलवश से गलत राज्य दर्ज कर दिया हो या फिर योजना के लाभ परित्याग में परिवर्तन करना चाहते है तो उन्हें सरकार ने पुनः सुधार करना का मौका दिया है। परिवर्तन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यदि किसी लाभार्थी किसान ने भूलवश से गलत राज्य दर्ज कर दिया हो या योजना के लाभ परित्याग में पुनः सुधार करना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने नई सुविधा शुरू की है। 

सरकार ने जारी की एसओपी 

प्रधानमंत्री किसान योजना के जिला नोडल व प्रभारी अधिकारी मूलचंद लूणिया ने कहा कि योजना के तहत रजिस्टर्ड कुछ लाभार्थी किसानों ने योजना पोर्टल पर आवेदन करते समय गलती से अपना राज्य गलत अंकित कर दिया था, जिससे वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। इसमें पुनः सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई है। 

ये भी पढ़ें:-  यहां बनता है इत्रों का बाप, पुष्कर के फूलों से रचती है खुशबू की कहानी...इत्र ऐसी भूल जाएंगे दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड्स

ऐसे कर सकते है परिवर्तन 

यदि आप पोर्टल पर अपना राज्य सही करना चाहते है और योजना के लाभ परित्याग में पुनः सुधार करना चाहते है तो आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक कर चेंज रिक्वेस्ट के जरिए अपना राज्य बदल सकते है। पोर्टल पर किसान अपनी सभी जानकारी दर्ज कर सकेगा। इसके बाद किसान द्वारा की गई आवेदन रिक्वेस्ट संबंधित तहसील और जिला स्तर से राज्य सत्र और यहां से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। 

प्रभारी अधिकारी ने दी जानकारी 

इस संबंध में प्रभारी अधिकारी ने जानकारी दी कि गलत राज्य भरने के कारण जो किसान पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे उन्हें इस सुविधा से लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा लाभ का परित्याग के निरसन के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि पोर्टल पर जाकर किसान आसानी से अपनी सभी जानकारी को दर्ज कर सकते है। इसके बाद किसान की रिक्वेस्ट को तहसील और जिला स्तर पर अप्रूव कर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। यहां से किसान की सही जानकारी केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

5379487