rajasthanone Logo
पीएम सूर्य घर योजना: राजस्थान के पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अब सोलर पैनल लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

पीएम सूर्य घर योजना: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी सामने आई है। इस योजना के अंतर्गत अब सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा और न ही अनानत राशि या फिर मीटर चार्ज के लिए पैसे खर्च करने होगें।

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य के लगभग 5 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में अब तक 25,825 कनेक्शन लग चुके है, सरकार का लक्ष्य 5 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का है।
 
नहीं देना होगा किसी प्रकार का कोई शुल्क

आरईआरसी के मुताबिक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार राज्य के 5 लाख घरों को सौर विद्युत संयंत्र से जोड़ना चाहती है। इसके लिए सरकार की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है। पहले उपभोक्ताओं को तीन प्रकार की राशि का भुगतान करना पड़ता थी, जिसे कनेक्शन होने के बाद भी बिजली बिल में यह राशि जुड़कर आती थी। लेकिन राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढें:- JDA भूखंडों की समस्त जानकारी करेगा ऑनलाइन: जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, जमीन फ्रॉड में आएगा सुधार
 
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद आपको अपना राज्य और बिजली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्वीकृति मिलते ही आपको पंजीकृत वेंडर से सोलर पैनल लगवाने होंगे। साथ ही नेट मीटर इंस्टॉल करना होगा जो बिजली यूनिट्स की गणना करेगा। इंस्पेक्शन प्रक्रिया होने के 30 दिनों के अंदर सब्सिडी की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
 
मिलेगी 78 हजार रुपए की सब्सिडी
योजना से उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही योजना की लागत 3 से 4 साल में रिकवर करने के बाद निशुल्क बिजली प्राप्त होगी।

5379487