Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में 2.77 लाख और घरों को मंजूरी दी जाएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 126 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि देने की मांग की गई थी, अब इस प्रस्ताव पर शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अप्रैल में प्रदेश के बकाया भुगतान को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।
इस पहल की हुई सराहना
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार की ‘गरीबी मुक्त गांव' योजना की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में कई नवाचार किए जा रहे हैं, यह प्रमुख पहल 5,000 गरीबी मुक्त गांवों का लक्ष्य है, जहां कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा और किसी भी अतिरिक्त आवश्यकता के लिए राज्य सरकार ने बजट में भी प्रावधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Flights: राजस्थान में रात्रि उड़ानों के लिए तैयार की जाएगी 5 हवाई पट्टियां, विभाग ने जारी की नागरिक उड्डयन नीति
पीएम आवास योजना के तहत राजस्थान के 2.77 लाख नए घर
मंत्री ने आगे कहा कि पीएम आवास योजना के तहत राजस्थान के 2.77 लाख नए घरों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही पात्र लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के लिए पीएम आवास योजना के तहत 24 लाख घरों का लक्ष्य रखा गया था। इसमें लगभग 20 लाख घर पूरे हो चुके है। बाक़ी का कार्य किया जा रहा है। 2018 के आवास प्लस सर्वे के आधार पर राजस्थान के लिए 2.77 लाख अन्य घरों को भी मंजूरी दी जाएगी। इस सूची को अप्रैल तक पूरा किया जाएगा।