Direct Benefit Transfer: राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से देने का आदेश जारी किया गया है।
सीएम निवास पर बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा सहित समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Ground Water Authority Bill: नए ट्यूबवेल लगाने के लिए अब लेने होगी अनुमति, जानें विधेयक से जुड़ी सभी जानकारी
बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
1. डीबीटी के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित किया जाएगा।
2. बजट घोषणाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।
3. साल 2024-25 के लिए विभागवार निर्धारित राशि का नियमानुसार और समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाएं।
4. जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
5. आम जनता को योजनाओं का लाभ सुगमता और जल्द-जल्द से दिलाने का आदेश दिया गया है।
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जाए जोर
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदेश दिया कि साल 2024-25 के लिए जारी किए गए बजट का प्रभावी और नियमानुसार व्यय सुनिश्चित हो। साथ ही जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का भी क्रियान्वयन सही समय पर होना चाहिए जिससे आमजन को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराई गई है।
सुगमता सो आमजन तक पहुंचे योजना
सीएम ने इस दौरान कहा कि आमजन तक सुगमता से योजनाओं का पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई देरी न हो।
योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने पर हुई चर्चा
सीएम आवास पर आयोजित हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।