rajasthanone Logo
Government Scheme: भजनलाल सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 में पढ़ रही छात्रों को नि:शुल्क साइकलें बांटी जाती है। जल्द ही साइलकों की वितरण प्रक्रिया शुरू की जाएंगी।

Government Scheme: राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत नवीं कक्षा की छात्राओं को ऑरेंज कलर की साइकिलें बांटी जाती है। इसके अंर्तगत श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिला समेत पूरे प्रदेश की कुल 3,25,200 छात्राओं को ऑरेंज कलर की 20 इंच वाली साइकिलें बांटी जानी थी। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से छात्राओं को ये साइकिलें नहीं दी गई है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में साइकिलों की आपूर्ति कर दी गई है। विभाग जल्द हर साइकिल की कीमत 3933 रुपए अदा करेगा। बता दें कि श्रीगंगानगर जिले के नौ ब्लॉकों की 7937 बेटियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए दिशा-निर्देश 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर की ओर से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को साइकिलों की आपूर्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि नोडल विद्यालयों में साइकिलों का सही असेंबल किया जा सके और साइकिलों की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan ERCP Yojana: इस क्षेत्र में बांध बनने से भूजल स्तर में होगा विस्तार, पीने के पानी की समस्या होगी खत्म

स्कूलों के संस्था प्रधान करेंगे परिवहन व्यवस्था
इसके साथ ही योजना के तहत गत वर्ष की अवशेष साइकिलों का भी वितरण किया जाना है। स्कूलों के संस्था प्रधान को साइकिलों को छात्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उन्हें स्कूल के छात्रानिधि कोष का इस्तेमाल करना होगा। 

3 निरीक्षण समितियों का किया गया है गठन
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक कम से कम 3 तीन निरीक्षण समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों को साइकिलों के असेंबली और वितरण के दौरान गुणवत्ता की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर एक समिति में तकनीकी सदस्य,लेखाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इससे हर साइकिल का 100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। 

कब होगा साइकलों का वितरण?
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (श्रीगंगानगर) वेदप्रकाश जलंधरा ने बताया कि साइकिलों की नोडल केंद्रों पर आपूर्ति की जा चुकी है। फिलहाल असेंबल की प्रक्रिया चल रही है। टीम इनका भौतिक सत्यापन भी कर रही है। जल्द ही साइलकों की वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि इस योजना के तहत राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 में पढ़ रही छात्रों को नि:शुल्क साइकलें बांटी जाएंगी।

5379487