kota Rojgar Utsav: भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। सीएम शनिवार को कोटा के दौरे पर निकले। यहां युवा एवं रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे।
साथ ही उन्होंने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों से भी ऑनलाइन संवाद कर उन्हें बधाई दी। राजस्थान दिवस के शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा सरकार की सत्ता आई है, तब से एक बी पेपर लीक नहीं हुआ है।
7 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
सीएम ने इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के समय में जो पेपर लीक हुए थे, उसके लिए भी एसआईटी की टीम गठित की गई है। हमारी सरकार ने लाखों युवाओं को सरकारी और प्राइवेट नौकरियां दी है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमने 7000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे है। हमने हमेशा गरीब और युवाओं के भविष्य के बारे में सोचा है, लेकिन कांग्रेस का युवाओं से कोई सरोकार नहीं था। हमारी सरकार ने प्रदेश के कई बेरोजगार युवाओं का सपना पूरा किया है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर इस जिले को मिला बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी 70 करोड़ की सौगात
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मंच से कहा कि कोटा की धरती से निकला नोजवान पूरी दुनिया में कोटा का नाम रोशन कर रहे है। कोटा में जल्द एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पर्यटन क्षेत्र में भी विकास से पंख लगेगें। राजस्थान के युवा प्रदेश को उन्नति की ओर ले जा रहे है।
इन योजनाओं की हुई शुरुआत
1. राजस्थान स्किल पॉलिसी
2. मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन राशि योजना
3. राजस्थान युवा नीति योजना
4. द्रोणाचार्य आवंटियों को भूमि आवंटन
5. राजस्थान नई किरण नशा मुक्ति योजना
इन एप से होगा लाभ
1. मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
2. विद्यार्थी उपस्थिति एप
3. राजस्थान डिजिटल प्रवेश एप
4. यूनिफॉर्म और स्कूल एप