Rajasthan Diwas 2025: 25 से 31 मार्च तक चलने वाले राजस्थान दिवस समारोह की आज से शुरुआत हो गई। इन सात दिनों तक पूरे राज्य में भव्य अंदाज से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह के पहले दिन भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बाड़मेर जिले में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन (लाडो प्रोत्साहन योजना) के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा। आने वाले दिनों में राज्य के अन्य जिलों में भी राजस्थान दिवस समारोह के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सीएम ने दिया विकसित राजस्थान का उद्देश्य
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस समारोह में कहा कि राजस्थान दिवस को इस साल बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। साथ ही इस समारोह का उद्देश्य प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं व गरीबों का कल्याण है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सशक्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने प्रदेश के लोगों को कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और राजस्थान के विकास में अपना योगदान देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Scheme: इस स्कीम से मजदूर, फुटपाथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को होगा फायदा, हर माह मिलेंगे 3 हजार रुपए
इन योजनाओं पर सरकार खर्च करेगी करोड़ों रूपए
1. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं और बच्चियों के लिए खर्च होंगे 7.50 करोड़ रुपये।
2. महिला स्वयं सहायता समूहों को दी जाएंगी 100 करोड़ रुपये की CIF राशि।
3. प्रदेश की 3,000 महिलाओं को दी जाएगी इंडक्शन कुकटॉप।
4. कालीबाई भील योजना के तहत 5000 छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी।
5. 31,790 बालिकाओं को मिलेगी 13.16 करोड़ रुपये की राशि।
6. विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी राशि।
7. 1.10 करोड़ महिलाओं को मिलेगी 200 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी।
8. कुपोषित बच्चों के लिए खोले गए टेक होम राशन में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम किया जाएगा।
9. सोलर दीदी योजना, बर्तन बैंक योजना व राज्य की 36 महिला महाविद्यालयों में पुस्तकालय खोली जाएंगी।