Rajasthan Farmers: खरीफ सीजन में सहकारिता को बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग ने किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने की कवायद शुरू कर दी है। राजस्थान में विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली लोन बांटने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत राज्य के 30 लाख किसानों और सीकर जिले के सवा लाख किसानों को इस लोन से फायदा मिलेगा। साथ ही जिलेवार सहकारी बैंक द्वारा नए लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
सीकर में खरीफ सीजन के दौरान सवा लाख किसानों को 675 करोड़ बांटने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि अप्रैल महीने में गाइडलाइन जारी होते ही लोन वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि किसानों को बांटे जाने वाले इस लोन के ब्याज की राशि का 3 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 4 प्रतिशत राजस्थान सरकार वहन करती है।
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए राज्य के सभी जिलों में सहकारी बैंक बनाए गए है। इनके अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का भी गठन किया गया है। संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को नए सदस्य बनने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। किसान सहकारी बैंक में खेत की जमाबंदी, बैंक पासबुक और जनाधार कार्ड के माध्य में इसके लिए आवेदन करा सकते है। आवेदन करने के बाद बैंक के जरिए नया लोन स्वीकृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के घरेलु उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर: अब 100 की बजाय 150 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली, जानें सरकार का नया प्लान
जिला राशि सदस्य किसान
सीकर 675 1,25,000 करोड़
चूरू 250 90,000 करोड़
झुंझुनूं 450 1,00,000 करोड़
नागौर 425 1,25,000 करोड़
साहूकारों के चंगुल से बचेंगे किसान
दरअसल रबी सीजन की तुलना में खरीफ सीजन में किसान ज्यादा संख्या में खेती करते है। ऐसे में खरीफ सीजन में असिंचित क्षेत्र में भी बुवाई का कार्य किया जाता है। कई बार खरीफ सीजन की बुवाई करने के लिए किसानों को अपनी उपज को ज्यादा दामों में साहूकारों को बेचना पड़ता है। सहकारी बैंक के माध्यम से अब किसानों को ब्याज मुक्त लोन मिल जाएगा, जिससे किसान साहूकारों के चंगुल से बच सकेंगें।