rajasthanone Logo
Rajasthan Vidhan sabha Budget Session 2025: मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में कहा कि सरकार के कार्यकाल में अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं। जल्द ही इस योजना को व्यापक बनाकर पूरे प्रदेश की महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा।

Rajasthan Vidhansabha Budget Session 2025: राजस्थान में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है जिसमें सरकार कई आमजन के लिए फैसले ले रही है। इसमें विपक्ष भी सरकार के मंत्रियों से खूब सवाल - जवाब कर रही है। विपक्ष मुख्यत: सरकार पर जनता से वादा करके ना निभाने का आरोप भी लगाती है। विधानसभा में कई मुद्दे जैसे सड़क निर्माण, एचपीवी वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर जांच आदि पर बहस हुई। इसी दौरान एक प्रश्न के उत्तर में सरकार के मंत्री ने बताया कि जल्द ही पूरे राज्य की गर्भवती महिलाओं को देशी घी दिया जाएगा।

विधानसभा में हुआ हंगामा

दरअसल, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने संकल्प पत्र में राज्य की प्रत्येक गर्भवती महिला को 5 लीटर देसी घी देने की घोषणा की थी। जिसको लेकर विधानसभा में विधायक मनीष यादव ने सवाल किया। जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया हालांकि इस पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब भी दिया।

प्रदेश के 6 जिलों में गर्भवती महिलाओं को मिल रहा देशी घी

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों- झुंझुनूं, जैसलमेर समेत कुछ अन्य स्थानों पर BPL परिवारों की पहली डिलीवरी पर 3 लीटर घी दिया जा रहा है। डिलीवरी के बाद 2 लीटर और दिया जाता है। अन्य जिलों में BPL और जनजातीय गर्भवती महिलाओं को सरस का कूपन देकर 5 लीटर घी दिया जाता है।

और पढ़ें...Rajasthan Police: सर्विलांस को लेकर भजनलाल सरकार ने बदले नियम, इस अधिकारी की लेनी होगी अनुमति

कब मिलेगा प्रदेश की महिलाओं को देसी घी?

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में कहा कि सरकार के कार्यकाल में अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं। जल्द ही इस योजना को व्यापक बनाकर पूरे प्रदेश की महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं दी कि ये योजना कब और कैसी लागू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस योजना को संपूर्ण रूप से लागू करेगी।

5379487