Rajasthan Government Yojna: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। नया सत्र शुरू होने से पहले छात्रों को नई यूनिफॉर्म के लेने के लिए 800 रुपए दिए जाएंगे। राज्य सरकार की इस बजट घोषणा क्रियान्वयन के शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। DBT योजना के अंतर्गत यह धनराशि छात्रों को दी जाएगी। 27 मार्च को सीएम DBT के जरिए छात्रों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेंगे। छात्र इस धनराशि से यूनिफॉर्म ले सकेंगे।
अधिकारियों ने बताई पूरी जानकारी
अनुपमा जोरवाल (राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त) ने बताया कि जिला के सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हमारे राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 70 लाख छात्र छात्राओं को लाभ होगा। साथ ही आयुक्त ने बताया कि छात्र छात्राओं की यूनिफॉर्म की धनराशि सीधा उनके बैंक खातों में डाल दी जाएगी और जिन विद्यार्थियों के जनाधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, उन्हें कहा गया है कि निर्धारित अवधि तक उनके खातों और जनाधार को लिंक करवा दिया जाए। इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के साथ साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम और आयुक्त प्रभारी करेंगे।
पहले भी आई थी ऐसी योजना
इससे पहले सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म देने की योजना पहले की कांग्रेस सरकार लेकर आई थी। उन्होंने सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त में यूनिफॉर्म के 2 फैब्रिक के सेट लेने की योजना शुरू की थी। यही नहीं इसके अलावा यूनिफॉर्म को सिलवाने के लिए छात्रों को 200 रुपए भी दिए थे। लेकिन अब सीधे सरकार ने 800 रुपए हर छात्र को लेना तय किया है और राशि को छात्रों के बैंक खातों डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -