Rajasthan Health Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लिए उनकी सुविधानुसार योजनाएं निकाली जा रही हैं, इसके साथ ही राजस्थान के लोगों क लिए कई चिकित्सा योजना भी चलाई जा रही है। जिसमें उनको एक बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं।
आरजीएचएस योजना के तहत कैशलेस इलाज
इस चिकित्सा योजना में सरकारी कर्मचारीयों, पेंशनर्स के साथ उनके परिवार के सदस्य को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है, लेकिन लोगों को इसकी सही प्रक्रिया के बारें में ज्ञात न होने की वजह से इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसे ही किसी अस्पतास में जाने से पहले इन कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स का विशेष ध्यान रखें, जिससे इलाज की प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से पूरी हो सके।
इन 5 स्टेप्स का अनुसरण करें
1. RGHS कार्ड की जांच- अस्पताल में जाने से पहले यह निर्धारित करें कि आपका RGHS कार्ड सक्रिय तो है और आवश्यक सूचना का अपडेट भी हो।
2. एंपैनल्ड अस्पताल की सूची- बिना जांच किए किसी भी अस्पताल में नहीं जाएं, उससे पहले ये पता लगा ले कि कौनसे अस्पताल इस योजना के तहत अस्पताल में आप जा रहे हैं, वह योजना के तहत नामांकित है या नहीं।
3. बिलिंग प्रक्रिया- राजस्थान सरकार द्वारा RGHS योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करवाई गई है, कैशलेस इलाज की सुविधा को जानने के लिए अस्पताल में दी गई बिलिंग प्रक्रिया को समझें और इसके संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।
4. पूर्व स्वीकृति- अस्पतालों में किसी विशेष इलाज के लिए RGHS से पहले स्वीकृति लेना जरुरी है, ताकि जब आप अस्पताल जाएं उस समय इलाज करवाने में कोई समस्या नही आए।
5. दस्तावेज- इस योजना का लाभ उठाने के लिए जब आप अस्पताल में भर्ती हो, उससे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक जगह रख कर ले जाएं जैसे पहचान पत्र, मेडिकल रिपोर्ट्स RGHS कार्ड।