rajasthanone Logo
Scheme for specially abled: राजस्थान सरकार बजट में किए गए वादे को पूरा करते हुए राज्य के 2500 दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क स्कूटी देगी। इसके लिए 15 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Scheme for specially abled: राजस्थान सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा को पूरा किया जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस साल बजट में राज्य के दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क स्कूटी देने का वादा किया था। योजना के तहत अब राज्य के 2500 दिव्यांग को फ्री वाहन दिया जाएगा। यह स्कूटी उन दिव्यांग युवाओं को दी जाएंगी जो किसी सरकारी या फिर मान्यता प्राप्त कॉलेज में पढ़ाई कर रहे या फिर किसी तरह के रोजगार से जुड़ रहे है। 

15 मई से पहले स्वीकार किए जाएंगे आवेदन 

इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणा को पूरा करते हुए योजना की शुरूआत की गई है। इसके लिए इच्छुक आवेदक www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर "SIMS DSAP" के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही इसके लिए 15 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएगें। 

ये भी पढ़ें:- World Largest Silver Urns: राजस्थान के इस राजा ने बनवाये थे दुनिया के सबसे बड़े चांदी के कलश, वजह जान कर चौंक जायेंगे आप

योजना की पात्रता 

यदि आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है और अगर आपको किसी योजना से पेंशन मिल रही है, तो आय सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो से लाख से कम होनी चाहिए। वहीं आय सर्टिफिकेट आवेदन तारीख से छह महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। इसके अलावा मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी 40% या उससे ज्यादा चलन निःशक्तता का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। 

कैसे कर सकते है आवेदन?

योजना के लिए आवेदन करने के लिए पहले आपको सभी डॉक्यूमेंटस जन आधार कार्ड में अपडेट करने होगें। इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे। किसी भी ई-मित्र सेंटर या वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन 15 मई तक ही किए जाएंगे। 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 

आवेदन करने के लिए आपके पास मूल निवास प्रमाण-पत्र, जनाधार कार्ड या फिर आधार कार्ड, आयु सर्टिफिकेट, रोजगार प्रमाण पत्र, फोटो और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।

5379487