Rajasthan Nutrition Kit: राजस्थान सरकार ने प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट देने का फैसला किया है, साथ ही अतिकुपोषित बच्चों को अब हफ्ते में 5 दिन 25 ग्राम दूध पाउडर दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली पोषण किट में 1 किलो घी समेत मखाना, खजूर आदि चीजें शामिल होगीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है, बजट स्वीकृति के लिए विभाग ने सरकार को फाइल भेज दी है। बता दें कि जुलाई से प्रदेश के अतिकुपोषित बच्चों को बढ़ा हुआ दूध व गर्भवती महिलाओं को किट दी जाएंगी।
सीएम ने की थी घोषणा
राज्य के अतिकुपोषित बच्चों को सरकार की ओर से फिलहाल 15 ग्राम दूध पाउडर दिया जा रहा है, इस संबंध में पिछले महीने सीएम ने बच्चों के लिए 10 ग्राम दूध पाउडर बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद विभाग की ओर फाइलें तैयार की गई थी।
वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही बच्चों को 25 ग्राम दूध पाउडर दिया जाएगा, इसके तहत 6 महीने से लेकर 5 साल तक के लगभग 70 हजार अति कुपोषित बच्चों को दूध पाउडर दिया जाएगा। इसके लिए सालाना लगभग 3.5 करोड़ रूपए खर्च किए जाएगें।
इस संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक ओ.पी. बुनकर ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चों को अब 15 ग्राम के बजाय 25 ग्राम दूध पाउडर दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को सुपोषण न्यूट्री किट बांटी जाएगी, जिसमें खजूर व मखाने आदि शामिल होगें।
ये भी पढ़ें:- Jaipur Railway Station: जयपुर रेलवे स्टेशन पर एआई से लैस लगाएं जाएंगे 158 कैमरे, तैयार है भीड़ से निपटने का खास प्लान
खर्च किए जाएगें 25 करोड़ रुपए
स्वस्थ शिशु के जन्म के लिए राज्य की गर्भवती महिलाओं को भजनलाल सरकार की ओर से सुपोषण न्यूट्री किट दी जाएगी। इसमें एक किलो घी के साथ आधा किलो खजूर, मखाना, रोस्टेड चना व मूंगफली, फोर्टिफाइड चावल, मिल्क पाउडर व गुड़ शामिल किया जाएगा।
बता दें कि यह किट 5 महीने से 9 महीने की गर्भावस्था में महिलाओं को दो बार दी जाएगी। इसके लिए सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेंगी। इस योजना से प्रदेश की लगभग ढाई लाख गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा।