rajasthanone Logo
Gopal Credit Card Yojna: भजनलाल सरकार की ओर से राज्य के गाय-भैंस पालने वालों को अब ब्याज मुक्त 1 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Gopal Credit Card Yojna: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में गाय-भैंस पालने वालों को बिना ब्याज 1 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। सहकारिता विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत यह लोन दिया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या फिर इससे कम है, तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
 
क्या है गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना?

भजनलाल सरकार द्वारा राज्य के गाय-भैंस पालने वाले गोपालकों को बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। गोपालक परिवार इस रकम इस्तेमाल गाय, भैंस के लिए शेड बनवाने, खेली निर्माण और चारा-बांटा, जरूरी सामान और मशीनरी खरीदने में कर सकते है। 
 
योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता 

आवेदन कर्ता के पास जनाधार कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है। आवेदक के नाम पर पहले से दो या फिर दो से अधिक लोन नहीं होने चाहिए। साथ ही बैंक को स्वीकार्य दो व्यक्तियों की गारंटी देनी होगी। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप राजस्थान सिंगल साइन ऑन (RAS SSO) पोर्टल पर जाकर कर सकते है। वहीं आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

ये भी पढ़ें:- Farm Pond Scheme: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, खेत तलाई के लिए राजस्थान सरकार देगी वित्तीय सहायता, जल्द करें आवेदन
 
कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सहकारिता विभाग की आधारिक वेबसाइट https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां सिटिजन कॉर्नर पर जाएं और क्लिक करें। इसके बाद राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद जन आधार संख्या व अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालें। जैसे ही आप ओटीपी डालकर क्लिक करेगें आपके स्क्रीन पर राजस्थान सिंगल साइन ऑन (RAS SSO) पोर्टल खुल जाएंगी। यहां आपको अपनी आईडी औप पासर्वड डालकर लॉगिन करना होगा। 
 
इसके बाद जनाधार कार्ड संख्या और मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन कर लें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे गाय-भैंस की संख्या, दुधारू क्षमता, अपना पता और बैंक खाते से जुड़ी अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

5379487