Rajasthan Housing Board: राजस्थान में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी, बता दें कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से जल्द जयपुर में 160 फ्लैट्स बनाएं जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएंगी।
जयपुर में बनाएं जाएंगे 160 फ्लैट्स
वैभव गालरिया ने कहा कि इस योजना के तहत राजधानी जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में अलग-अलग आय के लोगों के लिए कुल 160 फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही टोंक के सेवारामपुरा में 5229 भूखंड, उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय, देवली में 1070 आवासीय भूखंड और 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंड की योजना का अनुमोदन भी इस बैठक में कुछ संशोधन के साथ किया गया है।
निलामी की प्रक्रिया ऑनलाइन
राजस्थान आवासन मंडल की ओर से बनाएं गए फ्लैट प्राइवेट बिल्डर्स के फ्लैट्स से काफी सस्ते होते है। मंडल द्वारा पहले भी प्रदेश के कई शहरों में आवासीय बिल्डिगों का निर्माण किया गया है और लोगों के घरों का सपना पूरा किया गया है। इसी कारण से आमजन के लिए मंडल आवासीय योजनाओं में खास रूचि होती है। बता दें कि मंडल द्वारा निर्मित इन फ्लैट्स, विला और भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएंगी, जिसमें आवेदन करके कम कीमत में फ्लैट्स खरीद सकेंगे।
मंडल की परियोजनाओं की शुरुआत
गालरिया ने जानकारी दी कि मंडल की ओर से जारी इन परियोजनाओं को जल्द आमजन के लिए धरातल पर उतारा जाएंगा। इस बैठक में परियोजना समिति के सद्स्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने अधिकारियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में वरिष्ठ नगर नियोजक पोद्दार प्रकाश शारदूल, नगर नियोजक राजस्थान मुकेश मित्तल, टी. एस. मीणा, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget session 2025: विधानसभा में सीएम भजनलाल ने लगाई शेर वाली दहाड़, विपक्षी पार्टी की उड़ाईं धज्जियां