rajasthanone Logo
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जल्द राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि छात्रों के खातों में भेजी जाएंगी। कई जिलों में यह राशि बच्चों के खातों में पहुंचनी शुरू हो गई है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष लगभग 22 करोड़ 25 लाख का बजट विभिन्न वर्ग के छात्रों के लिए तय किया गया है। कई जिलों में यह राशि बच्चों के खातों में पहुंचनी शुरू हो गई है। 

किस वर्ग के लिए कितना बजट?
विभाग के उपनिदेशक लक्ष्मण सिंह ने जानकारी दी कि इस साल योजना के तहत एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कुल 19 करोड का बजट तय किया गया है। इसमें साल 2022-23 के 10 हजार और वर्ष 2023-24 के 3,400 आवेदकों के लिए राशि भी जारी की गई है। वहीं ओबीसी के लिए 3 करोड़ का बजट रखा गया है, जिसमें साल 2022-23 के 2,833 व 2023-24 के 643 आवेदकों की राशि शामिल की गई है। 

ईबीसी की बात करें तो इस वर्ग के छात्रों के लिए 25 लाख का बजट तय किया गया है। एससी और एसबीसी के लिए बजट की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव के चलते छात्रवृत्ति का बजट जारी नहीं किया जा सका था, जिसके कारण छात्रों कई दिनों से परेशान चल रहे थे। 

ये भी पढ़ें:- Department of Water Resources: राजस्थान में अवैध जल कनेक्शन लेना अब पड़ेगा मंहगा, जल्द पेश होगा कानून

ये है अंतिम तिथि 
यदि आप इस साल योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो बता दें कि 31 मार्च से पहले आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। समय पर आवेदन जमा ना करने वाले छात्रों को राशि देर से मिलेगी व लंबित आवेदनों को निरस्त भी किया जा सकता है। 

10 हजार से ज्यादा आवेदन हुए लंबित
विभाग के अनुसार सत्र 2023-24 व 2024-25 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 10 हजार से ज्यादा आवेदनों को संस्थान व  विद्यार्थियों के स्तर पर लंबित किया गया है। इनको सही करने के लिए विभाग की ओर से 31 मार्च तक का समय दिया गया है। फिलहाल सत्र 2023-24 के तहत संस्थान स्तर पर 560, विद्यार्थी स्तर पर 3208 आवेदन और सत्र 2024-25 के तहत संस्थान स्तर पर 3,829 और विद्यार्थी स्तर पर 3,524 आवेदन पत्र लंबित किए गए हैं।

5379487