Summer Contingency Plan: राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग ने आने वाली गर्मियों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने समर कंटीजेंसी प्लान की शुरुआत लगभग चार महीने पहले ही कर दी है और नलकूपों एवं हैंडपंपों की स्वीकृतियां भी जारी कर दी हैं, ताकि गर्मियों में गांव तथा शहर के उन इलाकों में, जहां पानी की कमी है, पानी पहुंच सके। इसके लिए इंजीनियरों को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने होंगे। इस प्लान की शुरुआत इतनी जल्दी करने का मुख्य कारण यह है कि पिछले साल भी इस प्लान को लागू किया गया था, किंतु यह समर कंटीजेंसी प्लान पूरी तरह से फेल हो गया था।
पिछले साल आधी गर्मियां बीत जाने के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा इस प्लान पर पूर्ण रूप से काम नहीं हो पाया था। इसके बाद इस साल एचडी ने अभी से प्लानिंग शुरू की है। राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र में 1,598 हैंडपंप और 951 नलकूप लगाने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं, और इनका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिए निर्देश:
अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत ने जलापूर्ति के संबंध में कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने उन कस्बों और शहरों में, जहां 72 से 96 घंटे के अंतराल में पानी की आपूर्ति की जा रही है, विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर प्रबंध आर.ओ. सोलर-चालित नलकूप, जिन पर डिक्लेयर्ड यूनिट लगी हुई है, का सर्वे किया जाए और उन्हें 25 फरवरी से पहले चालू किया जाए।
फरवरी के अंतिम सप्ताह से पहले पूर्ण करने होंगे सभी कार्य:
राजस्थान के सभी जिलों में गर्मियों के लिए पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे और इन सभी की स्वीकृतियां 25 फरवरी से पहले जारी कर दी जाएंगी। इसके अलावा, अति आवश्यक कार्यों की निविदाओं को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा करना होगा, जिसमें हैंडपंपों और नलकूपों का निर्माण, जल योजनाओं का संधारण-संचालन आदि कार्य शामिल हैं। इन निविदाओं को समय से पूर्व संपन्न करवाया जा रहा है, ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में सभी कार्य नियत समय पर पूरे हो सकें।
ये भी पढ़ें - Rajasthan Board: 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख में बदलाव, अब इस दिन होंगी ये परीक्षाएं, जानें नया समय सारणी