rajasthanone Logo
Hub of solar power: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि सोलर उत्पादन क्षेत्र में राजस्थान सोलर ऊर्जा हब के रूप में बनता जा रहा है। प्रदेश में जल्द 30000 मेगावाट के पार्क डेवलप किया जाएगा, जिसके लिए कंपनियों के जरिए एग्रीमेंट किए जा रहे है।

Hub of solar power: गुरूवार को जोधपुर पहुंचकर राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि सोलर उत्पादन क्षेत्र में राजस्थान सोलर ऊर्जा हब के रूप में बनता जा रहा है। भविष्य में प्रदेश के किसानों, महिलाओं और आमजन को बीजली की कमी से बचाने के लिए 30000 मेगावाट के पार्क डेवलप करने का फैसला लिया गया है, इसके लिए बड़ी कंपनियों के जरिए एग्रीमेंट किए जा रहे है। इनकी भागीदारी से प्रदेश में सोलर का उत्पादन किया जाएगा। साथ ही सोलर कंपनियों को जमीन आवंटन के लिए भी नीति तैयार की जा रही है। 

गर्मी के दिनों में नहीं होगी बीजली की दिक्कत
मंत्री ने हीरालाल नागर ने आगे कहा कि इस साल गर्मी के दिनों में किसानों को आवश्यकता अनुसार बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से पूरा प्रयार रहेगा कि पिछली गर्मी में उपभोक्ताओं को जो समस्या हुई वह इस गर्मी में नहीं हो। इसके लिए डिस्कॉम की ओर से भी सभी प्रयास किए जा रहे है। गर्मियों में अघोषित कटौती को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी।

150 यूनिट निःशुल्क बिजली की घोषणा 
बता दें कि इस बार के बजट में 150 यूनिट निःशुल्क बिजली देने की घोषणा की गई है। इसकी छूट केवल उन उपभोक्ताओं को दी जाएगी जिनके घरों में सोलर कनेक्शन इंस्टॉल होगा। प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा जाएगा। हीरालाल नागर ने अपने बयान में कहा कि गहलोत सरकार की ओर से जारी घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली यूनिट की योजना को अब बंद कर दिया जाएगा, जिससे यह साफ है कि उन्ही उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा जो प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत रजिस्टर्ड होगें। 

ये भी पढ़ें:- Department of Water Resources: राजस्थान में अवैध जल कनेक्शन लेना अब पड़ेगा मंहगा, जल्द पेश होगा कानून

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ 
फिलहाल मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली का लाभ मिलता आ रहा है उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद प्राथमिकता से शोले लगाकर उनका 150 यूनिट मुक्त बिजली किया जाएगा। बता दें कि आने वाले दो से तीन महीने के भीतर इसे धरातल पर उतारा जाएगा।

5379487