Food Security Scheme: राजस्थान सरकार की तरफ से एक घोषणा जारी की गई है, जिसमें खाद्य योजना के तहत जिन लोगोंं को राशन मिलता है, उनमें से 34 लाख लोगों के राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसकी वजह से उन्हें अब राशन नहीं मिल सकेगा। चलिए बताते हैं आखिर क्यों राशन धारकों के कार्ड ब्लॉक किए गए हैं।
राशन कार्ड ब्लॉक करने की वजह
राजस्थान में सरकार द्वारा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक योजना निकाली गई थी, जिसमें सभी को खाद्य योजना के तहत महीने का राशन दिया जा रहा है। इस योजना को 2013 में शुरू किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कई गड़बड़ी देखने को मिली, जिसमें मरे व पलायन कर गए लोगों के राशन कार्ड से राशन ले रहे थे। तब सरकार ने समय अवधि के अंतर्गत सभी के राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने का आदेश दिया।
88 प्रतिशत से अधिक हुई ई-केवाईसी
इस घोषणा के तहत सरकार ने सख्त आदेश दिया था कि 28 जनवरी तक सभी को अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा लें, वरना एक महीने के लिए उनका राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा और उन्हें राशन से वंचित रखा जाएगा। ऐसे में 28 जनवरी तक 88 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी करवा ली हैं। जिससे उन्हें आगामी महीने में राशन मिलने वाला है, जबकि बाकी लोगों को इससे वंचित रखा जाएगा।
ई-केवाईसी की बाध्यता से दूर बुढ़े-बच्चे
राजस्थान सरकार ने मानवीय आधार को मध्य नजर रखते हुए 60 साल से ऊपर के लोगों व 10 साल की से छोटे उम्र के बच्चों को इस ई-केवाईसी की परेशानी से दूर रखा है। सरकार ने खाद्य योजना का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए सर्वे किया, जिसमें उन्होंने पाया कि जिन 34 लाख लोगों का ई-केवाईसी नहीं हुआ, उनमें ज्यादा संख्या 60 साल से ऊपर के लोग व 10 साल से कम आयु के बच्चे हैं।
इसे भी पढ़े:- राजस्थान के किसान हो जाएं तैयार: आज से लगने जा रहा फार्मर रजिस्ट्री कैंप, जानें किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत