Food Security Scheme: राजस्थान के राशन डिलरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकार की ओर से राज्य के सभी राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया जाएंगा। नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी। राजस्थान विधानसभा में फरवरी को पेश किए गए बजट में राजस्थान सरकार ने इस घोषणा का ऐलान किया था। सरकार द्वारा अब इसे तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसका फायदा न केवल राशन डीलरों को बल्कि आमजन को भी मिलेगा।
खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
बजट की घोषणा के मुताबिक खाद्य विभाग की ओर से 37 दिन में ही राशन डीलर्स का कमीशन बढ़ा दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब राशन डीलर्स की प्रति क्विंटल कमीशन में 13.70 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब प्रति क्विंटल 137 रुपए की जगह 150.70 रुपए कमीशन दिया जाएगा। नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Ajmer Gas Insulated Sub Station: राजस्थान में यहां बनेगा पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन, बिजली फाॅल्ट में आएगी कमी
मिलता रहेगा अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन
गौरतलब है कि राज्य के हर राशन डीलर को 100 किलोग्राम गेहूं का आवंटन करने पर 26 रुपए का कमीशन मिलता है, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। साथ ही इसके अलावा केंद्र से मिलने वाला 90 रुपए व पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन के तौर पर मिलता रहेगा।
कम होगी डीलर्स की आर्थिक समस्याएं
अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकानदार संघ अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से डीलर्स की आर्थिक समस्याएं कम होंगी। साथ ही बढ़ाए गए कमीशन में से 9.21 रुपए की कटौती की जाएगी, जो वजन तोलने की मशीन और पोस मशीन के रखरखाव के लिए होगी।
हर महीने दिया जाता है 5 किलोग्राम गेहूं
बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत केंद्र सरकार हर माह फ्री गेहूं राशन दुकानों से आवंटन करती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से जुड़े लोगों को सरकार की ओर से हर महीने 5 किलोग्राम गेहूं मिलता है।