Shade Net House Scheme: राजस्थान में तेज गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं, तेज धूप से किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है। धूप से फसलों को बचाना एक बड़ी चुनौती बन रही है। इसी को लेकर राजस्थान सरकार एक योजना लेकर आई है जिसे शेडनेट हाउस योजना नाम दिया गया है। राज्य सरकार की इस योजना से किसान अपने फसलों को तेज धूप के बाद भी सुरक्षित रख पाएंगे।
क्या होता है शेडनेट?
राज्य सरकार के तहत किसानों को नियंत्रित वातावरण में बागवानी फसलों जैसे सब्जियां, फूल और फल उगाने लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शेडनेट हाउस एक प्रकार की विशेष संरचना होती है। जिससे फसलों को तेज धूप और कीटों से बचाया जाता है।
कितना मिलेगा पैसा?
सरकार किसानों को शेडनेट बनाने के लिए 50% से 70% सब्सिडी देती है। अधिकतम 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र तक शेडनेट हाउस पर अनुदान, सामान्य वर्ग के किसानों को 50% सब्सिडी, लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को 70% सब्सिडी देती है। बजट में घोषणा कि गई थी कि छोटे, सीमांत और जनजातीय क्षेत्रों के किसानों को अतिरिक्त 25% अनुदान भी मिलेगा। बताते चलें कि अनुदान की राशि या तो सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है या किसान की सहमति पर निर्माण करने वाली फर्म को दी जाती हैं।
किसे मिलता है लाभ?
बता दें इस योजना का लाभ मात्र राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगी। इसके साथ ही किसान के पास सिंचाई युक्त भूमि होनी चाहिए।
और पढ़ें...Bhajan Lal Sharma: हनुमान जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए विशेष दर्शन, श्रद्धालुओं संग की पूजा
कैसे करें आवेदन?
- आवदेक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर “Register” करना होगा।
- वहां SSO पेज खुलेगा जिसमें Citizen विकल्प का चुनें।
- Jan Aadhaar या Google से लॉगिन करें।
- फिर नया SSO ID बनाएं और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद पोर्टल पर जाकर “RAJ-KISAN” टैब पर क्लिक करें।
- “Farmer” सेक्शन में “Application Entry Request” पर जाएं।
- भामाशाह ID या जन आधार ID दर्ज करें।
- अब अपना नाम और योजना का चयन करें।
- आधार प्रमाणीकरण करके विवरण भरें।
- अंत में सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट कर दें।