Lado Protsahan Yojana : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने छात्राओं के लिए बड़ी स्कीम लॉन्च की है। जिसमें सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को प्रोत्साहन दिया गया है। लाडो के स्कूल जाने पर शिक्षा विभाग परिजनों को 4000 रुपए का सहयोग देगा। लाडो योजना के लिए 16 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं। सरकार बेटी के जन्म पर भी जननी योजना के तहत राशि के द्वारा सहयोग दे रही है।
योजना में आवेदन के लिए ये होंगे दस्तावेज
सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छात्रा के जन्म के बाद से मिलने वाली राशि की यह तीसरी किश्त होगी। जो कि लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत होगी। योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को शिक्षण संस्थान या स्कूल को बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड को फोटोकॉपी, और अन्य डॉक्यूमेंट देने होंगे। बाद में स्कूल 'शाला दर्पण पोर्टल' पर छात्रा का आवेदन करेगा। सभी डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने पर विभाग के द्वारा प्रोत्साहन राशि खाते में भेज दी जाएगी। पात्रता के लिए बेटी का किसी अधिकृत सरकारी या निजी चिकित्सालय में जन्म होना चाहिए।
कितने दिन बाद मिलेगी राशि
योजना का लाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के द्वारा मिलेगा। बेटी के जन्म पर पहली, टीकाकरण पर दूसरी और किसी सरकारी या निजी स्कूल में एडमिशन पर तीसरी किश्त खातों में दी जाएगी। बेटी के अभिभावक का जनाधार कार्ड और बैंक की जानकारी देनी होगी। किसी भी स्कूल में शिक्षा सत्र 2024 से 2025 या 2025 से 2026 में प्रवेश लेना होगा। प्रवेश प्राप्ति के 15 दिन बाद राशि का भुगतान होगा।
यह भी पढ़ें -