rajasthanone Logo
Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार की ओर से जारी मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत राज्य के श्रमिकों, फुटपाथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को हर माह 3 हजार रुपए दिए जाएंगें।

Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत राज्य के श्रमिकों, फुटपाथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को हर महीने 3 हजार रूपए दिए जाएंगें। साथ ही योजना के अंतर्गत 60 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को भी 3000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाएंगी। 
 
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 
इसके अलावा उन्हें मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन भी मिलेगी। इस योजना के पात्र लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 
 
इनको मिलेगा योजना का लाभ 
इस योजना का लाभ राज्य के उन असंगठित श्रमिक, पथ विक्रेता और लोक कलाकारों को शामिल किया जाएगा, जो राजस्थान के मूल निवासी हौ और जिनकी मासिक आय 15000 रूपए या उससे कम है। बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक में उसके नाम से बैंक बचत खाता होना अनिर्वाय है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ई-श्रम पोर्टल का रजिस्ट्रेशन संख्या नंबर होना भी जरूरी है। योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Animal Food Bank: वन विभाग की बड़ी योजना, शाकाहारी वन्यजीवों के लिए राजस्थान के इस शहर में बनाया जाएगा फूड बैंक
 
60 साल से ज्यादा लोगों को मिलती रहेंगी पेंशन  
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत राज्य के 60 साल से ज्यादा लोगों को ही पेंशन दी जाती है। 
 
जमा करानी होती है मासिक प्रीमियम राशि 

इसका लाभ लेने के लिए 18 से 45 वर्ष के बीच के मासिक प्रीमियम जमा करना होगा, यह राशि 60 से 100 रुपए तक होती है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी, श्रमिक कार्ड, पथ विक्रेता कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सक्रिय मोबाइल नंबर से आवेदन ऑनलाइन हो जाता है।

5379487