Wheat MSP Price In Rajasthan : एमएसपी पर होने वाली गेहूं की खरीद को लेकर राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। इस साल गेहूं की सरकारी खरीद में तय किए गए मानकों में किसानों को छूट दी जाएगी। अत्यधिक गर्मी या बरसात के कारण गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में राजस्थान के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद के लिए रबी विपणन वर्ष 2025-26 तय मानकों में छूट दी गई है। इसमें सिकुड़े और टूटे दाने जो कि पहले 6 प्रतिशत मान्य थे, इसको बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है। साथ ही क्षतिग्रत और आंशिक क्षतिग्रत दाने संयुक्त रूप से छह प्रतिशत तक मान्य होंगे। वहीं चमकविहीन दाने 10 प्रतिशत मान्य होंगे।
30 जून तक होगी एमएसपी पर खरीद
भजनलाल सरकार और मोदी सरकार की ओर से उपयुक्त छूट पर किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएंगी। हनुमानगढ़ में कृषि के लिहाज से भी नकदी फसलों में गेहूं को अहम स्थान दिया जाएगा। जिले में इसकी सरकारी खरीद बड़े पैमाने पर की जाती है। जिले में 30 जून तक गेहूं की एमएसपी पर खरीद की जाएगी। इसके लिए पंजीयन करवाने का कार्य शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- Give-Up Campaign in Rajasthan: राशन कार्ड से 14 लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाए, जानें क्या है पूरा मामला?
एमएसपी पर निर्धारित किए गए 2425 रुपए प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ में गेहूं खरीद को लेकर 44 केंद्र स्वीकृत किए जा चुके है। इस साल केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत एमएसपी के साथ ही 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला किया है।