rajasthanone Logo
Women Empowerment: राजस्थान में 8 मार्च यानी इंटरनेशनल वूमेन डे के अवसर पर महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। लेकिन यह मुफ्त सेवा केवल 9 मार्च के लिए रहेगी और बस अगर प्रदेश में सीमा के बाहर जाती है तो टिकट लेना पड़ेगा।

Free Bus Travel in Rajasthan: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। इस दिन प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं के लिए फ्री बस सेवा दी गई है। 8 मार्च को महिलाएं बिना कोई टिकट खरीदे और किराया दिए रोडवेज की बसों में सफर कर सकती हैं। सरकार की यह सुविधा केवल 8 मार्च के लिए उपलब्ध रहेगी। सरकार की इस पहल से महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है। परिवहन विभाग ने इसके लिए अधिकारियों को सूचना जारी कर दी है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को एक शर्त को भी मानना होगा। 

8 मार्च, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रदेश की सभी महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज बसों में मुफ्त में ट्रैवल कर सकती हैं। शुभ्रा सिंह (रोडवेज अध्यक्ष) ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दिन महिलाएं बसों में बिना किसी टिकट के सफर कर सकती हैं। 

महिलाओं को नहीं लेना होगा कोई टिकट 

पुरुषोत्तम शर्मा (रोडवेज के प्रबंध निदेशक) बताते हैं कि 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राज्य की सीमा के अंदर किसी भी महिला या बालिका से  कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। AC या वॉल्वो बसों के अलावा , महिलाएं किसी भी बस में ट्रैवल कर सकती हैं। राज्य की सीमा का अर्थ है कि अगर कोई महिला राजस्थान रोडवेज की बस में जयपुर से दिल्ली जाती है तो, उस महिला से राजस्थान की सीमा खत्म होने के बाद टिकट लिया जाएगा। जहां से सीमा शुरू हुई और जहां तक उस महिला को जाना है, केवल वहीं तक का टिकट उस महिला से लिया जाएगा। 

डॉ. ज्योति चौहान बताती हैं कि सरकार की इस पहल से अंतर्गत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण और दूतगति बसों यानी AC बसों को छोड़कर सभी बसों में महिलाएं या बालिकाएं मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -

Child Care Leave: महिला कर्मियों के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, इस विभाग के लिए हो रहा पुनर्विचार

5379487