rajasthanone Logo
Jaipur SMS Hospital: जयपुर के एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक बड़ी खुशखबरी, जिसमें एसएमएस राजस्थान का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा जिसमें रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

Jaipur SMS Hospital: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब इस अस्पताल में रोबोटिक तकनीक के जरिए मरीजों की किडनी ट्रांसप्लांट करने की विश्वस्तरीय सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा अगले महीने से शुरू हो जाएगी, इसके लिए अलग से इक्विपमेंट भी मंगाए गए हैं।

राजस्थान  का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज

जयपुर का एसएमएस राजस्थान  का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा जिसमें रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी विभाग के एचओडी शिवम प्रियदर्शी के मुताबिक रोबोटिक रीनल किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है। बता दें इस तरह के रोबोटिक ट्रांसप्लांट निजी अस्पतालों में कराने पर 10 लाख रुपए तक का खर्च करना पड़ता है। इसके लिए कुछ विशेष प्रकार के उपकरणों को मंगवाया जा रहा है। जो अगले कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाने के पश्चात रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट होना शुरू हो जाएगा।

दर्द रहित है आसान तकनीक

यह तकनीक मोटापे से ग्रसित रोगियों के लिए एक बड़ा वरदान होगी, इस सर्जरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रोबोटिक आर्म की मदद से छोटा चीरा लगाया जाता है। जिससे रक्तस्त्राव न के बराबर होता है, इसलिए यह कम दर्द और शीघ्र रिकवरी के लिए जानी जाती है। रोबोटिक सर्जरी में हाई डेफिनिशन 3-डी कैमरे के साथ ही एक रोबोटिक आर्म का उपयोग किया जाता है। जिससे सर्जन को आंतरिक मानव अंगों की स्पष्ट तस्वीरों को देखने का फायदा मिलता है, इससे सर्जरी करने पर संक्रमण होने की संभावनाएं भी कम होती हैं।

अन्य राज्यों के मरीजों के होंगे पैकेज

इस अस्पताल में रोबोट को स्थापित हुए 3 वर्ष हो चुके और अब तक इस तकनीक से 175 सर्जरी की जा चुकी हैं, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट इस तकनीक से पहली बार किया जाएगा। राजस्थान के मरीजों के लिए जहां निशुल्क किया जाएगा, वहीं अन्य राज्यों के मरीजों के उपचार के लिए समुचित पैकेज तैयार किए जा रहे हैं। इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने वाला सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज राजस्थान का पहला तथा देश का दूसरा अस्पताल होगा।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सीईटी परीक्षा पर बड़ी अपडेट: पात्रता को लेकर भजनलाल सरकार ने पलटा अपना ही फैसला, जानिए क्या है पूरी खबर 

5379487